वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी से काठमांडू तक हवाई सफर के बाद बस सेवा बहाल करने की तैयारी शुरू हो गई हैसावन के बाद एक बार फिर मैत्री बस सेवा शुरू हो जाएगीकरीब एक साल बाद विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ को कनेक्ट किया जाएगाइसके लिए काठमांडो परिवहन के अधिकारियों से बात हो चुकी हैपरमिट के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही हैभारत-नेपाल मैत्री बस सेवा सावन बाद बहाल होगीइससे गोरखपुर व सोनौली बार्डर के यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी.

करीब 16 घंटे का होगा सफर

बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ की नगरी एक बार जुडऩे जा रही हैपहले की तरह कैंट बस स्टेशन वाराणसी से काठमांडो तक जाने वाली बस रोजाना रात दस बजे रवाना होगी, जो काठमांडो में दूसरे दिन दोपहर एक से दो बजे के बीच बस पहुंचेगीकाठमांडो से भी यही समय रहेगाकिराया प्रति व्यक्ति अनुमानित 1800 से 1900 रुपये के बीच होगाबस संचालन के समय किराये की दर में बदलाव संभव हैवॉल्वो या स्कैनिया बस चलाई जाएगीटिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगीबस के अंदर भी टिकट मिल सकेगा

2022 से बस सेवा पूरी तरह बंद

वर्ष 2015 में वाराणसी-काठमांडो मैत्री बस सेवा शुरू की गई थीयात्रियों ने इसे पसंद किया थाटिकट की अच्छी बुकिंग हो रही थीइस बीच वर्ष 2018 में परमिट नवीनीकरण का पेंच फंस गयाइससे बस का संचालन रोक दिया गयाबाद में कोरोना संकट आया और लॉकडाउन की वजह से बस सेवा बंद कर दी गईनेपाल ने 17 नवंबर 2021 में दोबारा बस सेवा शुरू की थी। 2022 में यह सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई.

हरिद्वार के लिए चलेगी एसी बस

बाबा विश्वनाथ की नगरी से हरिद्वार जाने के लिए पहली बार रोडवेज ने पहल की हैरोडवेज परिवहन निगम इस रूट पर वातानुकूलित बस चलाएगाअधिकारियों के अनुसार, धार्मिक यात्रा कराए जाने को लेकर वाराणसी से हरिद्वार के बीच बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया, जिसे मंजूर करते हुए रोडवेज मुख्यालय ने उत्तराखंड के परिवहन विभाग से संपर्क साधादोनों तरफ से बसों के संचालन पर सहमति बनीएक बस वाराणसी की और एक बस हरिद्वार की होगीअगले माह तक इसके संचालन की तिथि घोषित की जाएगीअभी तक उत्तराखंड के लिए एक भी बस सेवा वाराणसी से नहीं हैवाराणसी कैंट रोडवेज बस स्टेशन से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ बाईपास होते हुए रूड़की-हरिद्वार मार्ग होते हुए हरिद्वार बस स्टेशन पर बस पहुंचेगी.

मैत्री बस सेवा के लिए काठमांडू परिवहन के अधिकारियों से बात हुई हैसावन के बाद बस सेवा बहाल हो जाएगीगोरखपुर, सोनौली होते हुए बस काठमांडो तक जाएगीवॉल्वो या स्कैनिया बस चलाई जाएगीटिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगीबस के अंदर भी टिकट मिल सकेगा.

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, वाराणसी परिक्षेत्र