-18 वर्ष से 44 वर्ष के 8232 व 45 वर्ष से ऊपर के 2781 लाभाíथयों को लगा टीका

डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 120 सत्रों का आयोजन कर 11013 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 10458 लाभाíथयों को प्रथम डोज तो 555 लाभाíथयों को दूसरी डोज लगायी गयी।

केन्द्र वार टीकाकरण की स्थिति

1- सीएचसी नरपतपुर प्रथम और द्वितीय- 294

2- पीएचसी बड़ागांव-150

3- पीएचसी राजातालाब - 150

4- पीएचसी पिंडरा-154

5- सीएचसी गंगापुर मंगरी पिंडरा- 130

6- सीएचसी गंगापुर मंगरी पिंडरा द्वितीय- 62

7- पीएचसी चिरईगांव -158

8- सीएचसी हाथी बाजार -282

9- पीएचसी भगवानपुर -91

10-पीएचसी सेवापुरी -121

11-सीएचसी बीरांवकोट -90

12-सीएचसी चोलापुर -159

13-पीएचसी हरहुआ - 169

14-पीएचसी सारनाथ पटेरवा - 149

15-गोबरहन - 42

16-सीएचसी अराजीलाइन - 100

17-पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन -117

18-प्रयागपुर - 110

19-पीएचसी रमना -145

20-पीएचसी जगरदेवपुर -120

21-एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद -140

22-सीएचसी मिशिरपुर -150

23-बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल द्वितीय -341

24-अर्बन सीएचसी चौकाघाट -331

25-अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड -333

26-अर्बन पीएचसी मंडुआडीह -156

27-इएसआईसी हॉस्पिटल - 167

28-राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट -366 29-अर्बन सीएचसी शिवपुर - 330

30-जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा -180

31-एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर -182

32-बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय -348

33-बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय द्वितीय -152

34-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर -321

35-डिवीजनल हॉस्पिटल एनइआर - 341

36-मिलिटरी हॉस्पिटल - 168

37-एनडीआरएफ हॉस्पिटल - 163

38-श्री मारवाड़ी हिन्दू हॉस्पिटल-160

39-आरके मिशन होम आफ सíवस -170

40-माता आनंदमई हॉस्पिटल - 168

41-राजा बलदेवदास बिरला हॉस्पिटल -259

42-जामिया हॉस्पिटल -156

43-एमए बुनकर हॉस्पिटल -151

-------

आज 119 केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका

-कोविशील्ड की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह में लगेगी

-28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभाíथयों को 63 केन्द्रों पर लगेगा टीका

-28 मई को 18 से 44 वर्ष के लाभाíथयों को 56 केन्द्रों पर लगेगा टीका