कोरोना काल में विदेश में फंसे लोगों के मददगार अभिनेता सोनू सूद का फोटो लगा विमान गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। विमान के उतरने के बाद लोग सोनू सूद के भी उतरने का इंतजार करते रहे, हालांकि विमान से वे नहीं आए थे। विमान मुंबई से दरभंगा जा रहा था और दरभंगा में मौसम खराब होने के चलते डायवर्ट हो कर वाराणसी आया था। विमान काफी देर तक एयरपोर्ट पर खड़ा रहा इसके बाद दरभंगा के लिए उड़ान भरी। सोनू सूद के कार्य को देखते हुए निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने उन्हें अनोखे अंदाज में सम्मानित करने के लिए एक विमान पर सोनू सूद की तस्वीर लगाई है। यही विमान मुंबई से दरभंगा जा रहा था।

-----

नौ विमान आए, दस निरस्त

कोरोना के चलते एविएशन सेक्टर प्रभावित हुआ है। यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में विमानन कंपनियां विमानों को निरस्त कर रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना के अनुसार गुरुवार को यहां मात्र नौ विमानों का आवागमन हुआ। इसमें इंडिगो के चार, एयर इंडिया के तीन, गो एयर व विस्तारा एयरलाइंस के एक-एक विमान शामिल हैं। वहीं 10 विमान निरस्त कर दिए गए। इसमें गो एयर और इंडिगो एयरलाइंस के पांच-पांच विमान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आपरेशनल कारणों से विमान निरस्त किए गए हैं। हालांकि एविएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोना के चलते यात्री नहीं मिल रहे हैं और चक्रवात यास के चलते भी विमानों को निरस्त करना पड़ा है।