-मच्छोदरी पार्क में हुई थी हत्या, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, मुहल्ले में आकाश की छुट्भैय्या गुंडे की थी छवि

-इलाके में वर्चस्व को लेकर आरोपी कल्लू से चल रहा था टशन

VARANASI

रविवार की रात मच्छोदरी पार्क में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए आकाश विश्वकर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कल्लू को हिरासत में तो ले लिया है लेकिन अभी उसकी इनवाल्मेंट सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिसिया सूत्र बता रहे हैं कि आकाश अपने क्षेत्र में छुट्भैय्या गुंडा बनकर दबंगई के लिए जाना जाता था। छोटी छोटी बातों पर मारपीट करना और लोगों पर धौंस जमाना उसकी आदत बन चुकी थी। पुलिस ये भी मान रही है कि आकाश का आरोपी कल्लू से क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर टशन चल रहा था लेकिन कुछ एक और नाम जांच में सामने आये हैं जिनका आकाश से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।

किसी साथी का तो हाथ नहीं?

परिजनों से पूछताछ में पुलिस को आकाश के कुछ ऐसे दोस्तों के नाम पता चले हैं जो अक्सर आकाश के साथ रहा करते थे। हत्या से पहले भी कोई दोस्त आकाश को घर बुलाने आया था। वो दोस्त कौन है और उसका कहीं इस मर्डर से कोई कनेक्शन तो नहीं है। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। वहीं आकाश की मां बेबी और भाई विशाल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अपने विभाग के दोषी सिपाही को बचाने में जुटी है और बार बार कहने के बाद भी तहरीर में उसका नाम शामिल नहीं करने दिया गया।