-इंटरव्यू कैंसिल होने से नाराज फीमेल कैंडिडेट्स ने किया हंगामा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

एएनएम का इंटरव्यू अचानक कैंसिल होने से भड़की सैकड़ों महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा कर शांत कराया। इसके बाद जाम खुल सका।

अचानक कैंसिल हुआ इंटरव्यू

जिले के ब्लड बैंक के लिए मानव संसाधन व शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम के पांच पद के लिए विकास भवन में इंटरव्यू होना था। विकास भवन में बनारस के अलावा गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया और चंदौली से करीब 434 कैंडिडेट समेत हजारों की भीड़ बुधवार सुबह ही पहुंच गई थी। सुबह साढ़े 11 बजे अचानक सीएमओ के ऑफिस से आए लेटर को सूचना पत्र पर चस्पा कर दिया। जिसमें इंटरव्यू निरस्त की जानकारी लिखी थी। यह पढ़ते ही महिलाएं भड़क गई और नारेबाजी करने लगी। लोगों का कहना था कि रात भर परेशान होकर कैंडिडेट आए थे। जिसमें अधिकतर का व्रत था। इसके बावजूद अचानक इंटरव्यू कैंसिल करना गलत है। यह कहते हुए लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ कैंट राजकुमार यादव, एसीएम चतुर्थ समेत अन्य अधिकारियों ने महिलाओं को समझाकर मामला शांत कराया।