वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश के कई शहरों की आयकर विभाग की 170 सदस्यीय टीम बुधवार को भी दिनभर विनायक निर्माण ग्रुप समेत अन्य प्रतिष्ठानों के 40 ठिकानों पर जमी रहीआयकर अधिकारियों को कई जगहों पर कंपनी मालिकों से कड़ाई से पेश आना पड़ाआयकर अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच पड़ताल में 500 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है

पुराने दस्तावेज देखेंगे

प्रतिष्ठानों से मिले कागजात से आयकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई हैजांच के दौरान सहयोग नहीं करने की स्थिति में अधिकारी छह साल ही नहीं बल्कि अब 10 साल पुराने रिकार्ड खंगालने का विचार बना रहे हैंआयकर अधिकारी ने बताया कि जांच में 15 और 85 के अनुपात में कारोबारियों द्वारा आय दिखाने और छिपाने की स्थिति स्पष्ट हो रही हैजांच अधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को भी आभा गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत पांडेय, अभिनव पांडेय, दिलीप जायसवाल, अनीश आदि के प्रतिष्ठान के कागजात की जांच की गई

72 फीसद तक जुर्माना

अधिकारी लगातार सभी प्रतिष्ठानों के कागजात मिलाने में जुटे हैंजैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे टैक्स चोरी उजागर हो रही हैअधिकारी के मुताबिक कुल अवैध रकम पर 72 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगाबुधवार को भी गोइठहां, मुंशी प्रेमचंद कालोनी, विनायक प्लाजा, वरुणा गार्डेन, महमूरगंज व अन्य स्थानों पर टीम ने जांच कीअपर आयकर निदेशक जांच अजय कुमार के नेतृत्व में सहायक आयकर निदेशक जांच अरङ्क्षवद चौहान, शशिकांत यादव, जेपी चौबे आदि आयकर अधिकारी जांच की कार्रवाई में जुटे हैं

यदि पीला गेट तो टूटेगा ताला

आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दूसरे दिन बुधवार को और सख्त कर दीपांडेयपुर में जर्दा कारोबारी पम्मी पांडेय के आवास पर धमकी टीम ने दिनभर जांच करने में जुटी रहीइस दौरान टीम को चौंकाने वाले ²श्य भी सामने आएकारोबारी पम्मी पांडेय के पांडेयपुर आवास के अगल-बगल दर्जनों ऐसे मकान हैं जिनके गेट रंग पीले हैंप्रेमचंद नगर कालोनी में टीम को यह भी पता चला कि इस ङ्क्षसडिकेट में शामिल सभी कर्मचारियों के मकान के गेट पीले हैंटीम इस रंग के राज को भी खंगालेगीइन गेट पर लगे ताले को तोडऩे की तैयारी हैयहां के सभी कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं.