वाराणसी (ब्यूरो)मारीशस के प्रधानमंत्री प्रङ्क्षवद जगन्नाथ बुधवार शाम पत्नी कोविता जगन्नाथ व 17 सदस्यीय टीम के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर काशी पहुंच गएलाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव व अवधेश ङ्क्षसह ने स्वागत कियावाहनों का काफिला हवाई अड्डे से बाहर निकला तो मुख्य द्वार पर ही दिव्य-भव्य नजारा थागाजीपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत धोबिया नृत्य पर पीएम जगन्नाथ की नजरें ठहर गईंड्राइवर को इशारा कर गाड़ी धीमी कराई और अपलक निहारते रह गएवाहन जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़ा तो फरुआही नृत्य पर थिरकते अवधी कलाकारों को देख गाड़ी के अंदर से ही हाथ जोड़ अभिवादन कर लियापीएम व उनकी पत्नी के स्वागत में लगी होर्डिंग ने भावुक किया तो सड़क किनारे लगभग दो किलोमीटर तक कतारबद्ध भारत-मारीशस का झंडा लहराते बेसिक स्कूल केच्बच्चों ने दिल जीत लियामारीशस के पीएम लगभग सात बजे होटल ताज गैंगेज पहुंचेएयरपोर्ट से होटल तक 17 किलोमीटर की दूरी में काशीवासियों से मिले प्यार से पीएम अभिभूत दिखे.

डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे

मारीशस के प्रधानमंत्री को साढ़े चार बजे ही बनारस आना था लेकिन डेढ़ घंटे देरी से शाम छह बजे उनका विमान एयरपोर्ट उतराप्रोटोकाल के मुताबिक मारीशस के पीएम होटल ताज गैंगेज में रात्रि प्रवास के बाद गुरुवार सुबह 8.30 बजे दशाश्वमेध घाट जाएंगेवहां गंगा की मध्यधारा में अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वअनिरूद्ध जगन्नाथ की अस्थियां गंगा में विसर्जित करेंगेहोटल में विश्राम के बाद शाम पांच बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और बाबा का दर्शन पूजन करेंगेशुक्रवार सुबह 9.30 बजे से दस बजे तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मारीशन के पीएम की बैठक होगीइसके बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से सुबह 11.15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.