DLW के सिनेमाघर में तीन दिवसीय जागरण फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज

फिल्म फेस्टिवल की छठी कड़ी के पहले दिन सिने प्रेमियों ने देखी 'मसान'

VARANASI

फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं इनमें जीवन का यथार्थ भी अपनी पूर्णता के साथ प्रदर्शित होता है। बशर्ते निर्माता का नजरिया अपनी फिल्म और समाज के प्रति पूरी ईमानदारी वाला हो। ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से दैनिक जागरण के छठे तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को हुआ। डीएलडब्ल्यू के सिनेमाघर में फेस्टिवल की पहली प्रस्तुति के रूप में दर्शकों ने बनारस जैसे छोटे शहर की कहानी को केन्द्र में रखकर बनायी गयी फिल्म 'मसान' को परखा। खास यह रहा कि 'मसान' की पूरी टीम इस मौके पर मौजूद थी। फिल्म के प्रदर्शन के पहले टीम के सदस्य एक-एक कर दर्शकों से रूबरू हुए और फिल्म के पीछे की कहानी और काशी के सच को सामने रखा। नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मसान' कान फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड भी जीत चुकी है।

कहानी ने बांधा दर्शकों को

'मसान' की बेहतरीन कहानी ने दर्शकों को पूरे समय तक बांधे रखा। फिल्म की मजबूत कहानी और शानदार फिल्मांकन ने जीवन मरण के सत्य को बड़ी खूबसूरती के साथ पर्दे पर जीवंत किया। इसके पहले फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, डायरेक्टर नीरज घेवन, राइटर वरुण ग्रोवर, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा व श्वेता त्रिपाठी, हीरो विक्की कौशल व संजय मिश्र, चीफ गेस्ट डीएलडब्ल्यू के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर योगेश अस्थाना आदि ने दीप जलाकर फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। दैनिक जागरण, वाराणसी के यूनिट हेड डॉ। अंकु र चड्ढा व सीनियर न्यूज एडिटर आलोक मिश्र ने गेस्ट्स का स्वागत किया। अनुराग कश्यप अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे। दैनिक जागरण के फिल्म एडीटर अजय ब्रह्मात्मज भी इस मौके पर मौजूद रहे।

फिल्म फेस्टिवल में आज

क्-हंटर -हिन्दी

ख्-लाजवंती-हिन्दी

फ्-छोटोदेर छोबी-बंगाली

ब्-ब्रीजेंड-इंग्लिश