-डीएम ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर किसानों से की जा रही धन उगाही पर एई और जेई को लगाई फटकार

-दैविक आपदा में बिजली के क्षतिग्रस्त उपकरणों को जल्द बदलने का दिया निर्देश

चंदौली : इस भीषण गर्मी में जनता का जीना दुश्वार हो रहा है और अधिकारी एसी में बैठकर मौज मस्ती कर रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर किसानों से धन उगाही का कार्य जारी है। सहायक, अवर अभियंता गांवों में जाकर शिविर लगाएं और उपभोक्ताओं के आवश्यकतानुसार कनेक्शन जारी करें। डीएम कुमार प्रशांत मंगलवार को कैंप कार्यालय में दैविक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान हुए सामानों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने दैविक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में टूटे खंभे, क्रॉस, स्टे, इंसुलेटर, कंडक्टर, क्लैंप की क्षति का आगणन प्रस्तुत नहीं करने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता सहित सभी अभियंताओं को फटकार लगाई। कहा कि जनता के भविष्य व विकास में बाधा बनने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी जेई को निर्देश दिया तत्काल रिपोर्ट बनाकर एसडीएम से सत्यापित कराकर क्षतिग्रस्त सामानों को जल्द बनवाया जाय।

बन रहे उपकेंद्र की ली जानकारी

डीएम ने एई व जेई से कहा कि अवैध कनेक्शन व ओवरलोड की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराएं। अधिकारियों के साथ मिलकर राजस्व के लक्ष्य को पूरा करें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। कार्यदाई संस्थाओं के साथ सहायक, अवर अभियंता बैठक कर कार्य में तेजी लाएं। इस दौरान अलीनगर में बन रहे उपकेंद्र की भी जानकारी ली। बैठक में सीडीओ एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व अवर अभियंता उपस्थित थे।