-एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों की ओर से घोषित तीन दिवसीय बंदी का पहले दिन नहीं दिखा असर

-खुली रहीं ज्यादातर दुकानें और कारखाने

VARANASI

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों का तीन दिवसीय बंदी का ऐलान पहले दिन सोमवार को बेअसर रहा। सराफा की ज्यादातर दुकानें व कारखाने खुले रहे। श्री काशी सराफा मंडल के आह्वान पर कारोबारियों ने दोपहर में ठठेरी बाजार से जुलूस निकाला। जुलूस शामिल लोगों ने रेशमकटरा, गोविंदपुरा, नारियल बाजार एरिया में खुली दुकानें बंद कराई लेकिन कुछ देर बाद दुकानें पुन: खुल गई।

निगरानी चौकियां रखेंगी नजर

श्री काशी सराफा मंडल के संरक्षक विनोद सेठ का दावा है कि बंदी का असर दूसरे दिन से दिखेगा। पहले दिन सूचना के अभाव में कुछ लोगों ने दुकानें खोल दी थीं। आंदोलन को बल देने के लिए मंगलवार से रेशमकटरा व ठठेरी बाजार में निगरानी चौकियां बनाई जाएंगी। इस बाबत ठठेरी बाजार स्थित न्यास बिल्डिंग में मीटिंग भी हुई। इसमें आंदोलन की रणनीति तय की गई। जूलूस में मंडल अध्यक्ष गुरुप्रसाद सेठ, महामंत्री मुरलीधर सेठ, अशोक सेठ, गुरमीत सिंह, शशि वर्मा, सुनील वर्मा, प्रकाश सेठ आदि शामिल रहे।