शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीन प्रकाश 25 व 26 फरवरी को होंगे बनारस में

-विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जांचने के साथ अधिकारियों संग करेंगे बैठक

-बेहतर रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए नगर निगम जुटा तैयारी में

VARANASI

विकास कार्यो की गति की जांच करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीन प्रकाश बनारस आ रहे हैं। ख्भ् और ख्म् फरवरी को वह चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। संयुक्त सचिव के आने की खबर से नगर निगम हड़कम्प मच गयी है। संयुक्त सचिव के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए मंगलवार को निगम के अधिकारियों ने बैठक कर जरूरी तैयारी की।

तैयारी में जुटा निगम

संयुक्त सचिव के सामने नगर निगम कोई कमी नहीं आने देना चाहता। इसके लिए जबरदस्त तैयारी चल रही है। कागज पर सभी कार्यो को दुरुस्त किया जा रहा है। संयुक्त सचिव एक दर्जन से ज्यादा कार्य की प्रगति का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे। सीर स्थित रविदास मंदिर पर चल रहे पेंटिंग के काम, हृदय योजना, एसटीपी कार्य की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से शुरू किए गए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के वर्क की स्थिति देखेंगे। वह नमामि गंगे के तहत घाटों की देखरेख के लिए गोद ली गयी संस्था के साथ बातचीत करेंगे। हर घर शौचालय योजना के लाभार्थियों के मुलाकात, लुंबा फाउंडेशन की ओर से कराया जा रहे कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद सभी योजनाओं के बारे में नगर निगम समेत हर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।