जुलाई में जिंबाब्वे में होने वाली सीरिज की कर रहे तैयारी, मीडिया से नहीं की बात

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: डीरेका के इम्प्लाई और इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर करन शर्मा ने बुधवार की शाम डीरेका स्थित अपने होम ग्राउंड पर दो घंटे तक प्रैक्टिस की। वह जिंबाब्वे में 10 से 14 जुलाई के बीच तीन वन डे तथा 17 और 19 जुलाई को होने वाले टी-20 मैचेज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। 27 साल के करन ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। सिर्फ इतना ही कहा कि बीसीसीआई की गाइडलाइन है कि कोई प्लेयर मीडिया से बात नहीं करेगा। इसलिए प्लीज प्रेशर ना दें। एक टेस्ट, दो वनडे और एक टी-20 मैच में भारत के लिए खेल चुके करन ने सफेद गेंद से बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी हाथ साफ किया। आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले करन वनडे मैच में चार विकेट और टी-20 में एक विकेट चटकाया है। टेस्ट में आठ रन बनाए हैं। वनडे और टी 20 में अभी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। कर्ण लेफ्ट हैंड के बैट्समैन हैं लेकिन बॉलिंग राइट हैंड से करते हैं। लेग ब्रेक फेकने में माहिर और बीच-बीच में गुगली के लिए मशहूर हैं।