-सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म की बढ़ी डेट, हजारों स्टूडेंट्स को राहत

-पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम मई में

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम फॉर्म अब ख्ख् अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्ब् अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्ख् अप्रैल निर्धारित की गई थी। सेमेस्टर परीक्षाएं मई में प्रस्तावित है।

मोबाइल एप से भी भरें फॉर्म

रजिस्ट्रार/परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि पीजी सेमेस्टर के साथ बीएड, बीपीएड, एलएलएम, एमटीए, एमएफए, एमम्यूज, एमकाम, एमएससी व एमएससी (कृषि) सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएससी (हैंडलूम टेक्सटाइल्स) सेकेंड, फोर्थ व सिस्थ सेमेस्टर तथा पीजीडीसीए, बीलिब-आइएससी व एमलिब सेकेंड सेमेस्टर के ऑनलाइन फार्म 'एप' के माध्यम से भी भरे जा सकते हैं।

इंपार्टेट डेट

रेगुलर --

ख्ख् अप्रैल: ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि।

प्राइवेट--

-ख्ख् अप्रैल : इलाहाबाद बैंक या एचडीएफसी बैंक अथवा गेटवे के माध्यम से फीस जमा करने की लास्ट डेट।

-ख्ब् अप्रैल : ऑनलाइन आवेदन भरने की लास्ट डेट।

-ख्म् अप्रैल : विभाग या महाविद्यालय में आवेदन की हार्ड कापी जमा करने की लास्ट डेट।

---------------

क्7 की परीक्षा स्थगित

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर अवकाश को देखते हुए काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने क्7 अप्रैल को होने वाली ग्रेजुएशन की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश के मुताबिक अब परीक्षाएं क्ख् मई को होगी।