वाराणसी (ब्यूरो)बनारस सिर्फ लकड़ी के खिलौनों ही नहीं धातु, ढलुआ और चांदी की बनी मूर्तियों के लिए देश-विदेश में पहचान बना चुका हैयहां बनी मूर्तियां अमेरिका, यूरोप, मॉरीसस और अन्य देशों के लोगों को भा रही हैंयही वजह है कि दीपावली से पहले यहां निर्मित मूर्तियों की विदेशों में एक बार फिर डिमांड बढ़ गई हैमूर्ति कारोबारी राजीव कुमार ने बताया कि यहां से मूर्तियां दिल्ली, मुंबई और गुजरात के जरिये विदेश भेजी जाती हैंढलुआ मूर्ति की कारीगरी विदेशी बाजार में धूम मचा रही हैंदीपावली से पहले ही निर्यातकों को मूर्तियों के बड़े ऑर्डर मिले हैंकोरोना समाप्त होने के बाद एक बार फिर दीपावली से पहले मूर्ति बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा हैकारोबारियों की मानें तो इस बार दिवाली में विदेशों से करीब 5 करोड़ की मूर्ति का आर्डर मिला है.

मूर्तियों के अलावा मुखौटों की भी डिमांड

मूर्ति कारोबारियों के मुताबिक कारीगर मूर्ति को निर्माण के साथ उसकी सजावट के लिए मुकुट, कुंडल, टीका अस्त्र, शस्त्र, डोलची और सिंहासन से सुसज्जित कर रहे हैंमूर्ति कारोबारी विनय कसेरा ने बताया कि बनारस में पीतल की मूर्ति बनाने की करीब डेढ़ सौ से ज्यादा छोटी-बड़ी इकाइयां काम कर रही हैंइन इकाइयों में करीब पांच हजार कारीगर काम कर रहे हैंइनसे करीब छह करोड़ के करीब कारोबार प्रति वर्ष होता हैविदेशों से सर्वाधिक छह इंच की मूर्तियों की मांग की गई हैफिलहाल पीतल का बाजार भाव 500 रुपये प्रति किलो तक हैवहीं डॉरजनीकांत ने बताया कि बनारस मूर्तियों का बहुत बड़ा हब हैयहां हर आकार की मूर्तियां बनाई जाती हैंइसमें सबसे छोटी मूर्ति 6 इंच की होती है, जिसका निर्माण सिर्फ बनारस में ही होता हैइसे विदेशों में खूब पसंद किया जाता हैयहां मूर्तियों के अलावा मुखौटे भी तैयार होते हैैंदीपावली से पहले इसकी भी खूब डिमांड होती हैइसके भी करोड़ों के आर्डर मिले हैं.

बनावट की दृष्टि से भी होती खास

वैसे तो मूर्तियां करीब-करीब हर जगह बनती हैं, लेकिन बनारस में बनने वाली मूर्तियां ढलवा होने के कारण ठोस होती हैंइसे बनाने की प्रक्रिया ही इन्हें बेहद खास बनाती हैमूर्ति सेट की कास्टिंग मिट्टी के सांचे से तैयार की जाती हैडॉरजनीकांत बताते हैं कि बनारस में इसका कारोबार 500 साल से भी पुराना हैमूर्तियों की कीमत की बात की जाए तो 700 ग्राम वजन की चार इंच की मूर्ति करीब 600 से 800 रुपये तक में मिलेगीगणेश-लक्ष्मी की जोड़ी में इसकी कीमत करीब 1000 से 1500 रुपये तक है.

जीआई के लिए भेजा है प्रस्ताव

बनारस की संस्कृति से संबंधित धातु की मूर्ति को जीआई (जिओग्राफिकल इंडेक्स) में शामिल करने का प्रस्ताव चेन्नई भेजा गया हैयह प्रस्ताव बनारस मेटल क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी ने किया है.

बनारस की ढलुआ मूर्ति की 500 साल पुरानी पहचान हैयहां निर्मित छोटी से छोटी मूर्ति काफी ठोस होती हैयह अंदर खोखली बिल्कुल भी नहीं होती हैयहां बनी मूर्तियों की मांग अमेरिका, यूरोप, कनाडा और मॉरीसस तक हैमोटे तौर पर देखा जाए तो इस बार यहां से करीब 5 करोड़ का आर्डर आया हैजिसे दिल्ली, मुंबई और गुजरात में बैठे एक्सपोटर्स के जरिए भेजा जाएगा.

डॉरजनीकांत, जीआई विशेषज्ञ