-गांव के खुले में शौच मुक्त की रिपोर्ट को डीएम ने किया खारिज

-सुबह 5.45 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने कई को पकड़ा खुले में शौच जाते

VARANASI

प्रेमचंद के लमही गांव के पूरी तरह खुले में शौच मुक्त होने के दावे की पोल खुल गई। मंगलवार को डीएम विजय किरन आनंद औचक निरीक्षण करने अर्ली मॉर्निग ही लमही गांव पहुंच गए। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के दावे की रिपोर्ट को उन्होंने खारिज कर दिया। डीएम ने मौके पर मौजूद प्रधान और ग्रामवासियों से कहा कि झूठा वादा नहीं गांव को हकीकत में खुले में शौच मुक्त बनाएं। डीएम ने शौचालय विहीन क्म् परिवारों को शौचालय स्वीकृत करने के साथ ही उसका निर्माण कराने का निर्देश दिया। गांव में पांच एक्स्ट्रा सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कराने का भी डीपीआरओ को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव का दोबारा सत्यापन कराया जाएगा।

सुबह भ्.ब्भ् बजे अचानक लमही गांव पहुंचे डीएम ने निरीक्षण के दौरान भट्ठे के पास खुले में शौच कर रहे एक व्यक्ति को अपने पास बुलवाया। मढ़वा गांव के इस व्यक्ति का नाम लेकर डीएम ने उसके खिलाफ नारे लगवाए। डीएम मुंशी प्रेमचंद की कहानी कफन की नसीहत देते हुए गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने का निर्देश दिया। लमही गांव में निरीक्षण के वक्त स्थानीय समीर (क्भ् वर्ष) किशोर को खुले में शौच करने जाते डीएम की नजर पड़ी। डीएम ने उसे पास बुलाकर अब खुले में शौच करने के लिए न जाने की शपथ दिलाई। प्रेमचंद्र सरोवर के अतिक्रमण की लोगों ने उनसे शिकायत की जिस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।