-नगर निगम ने ईईएसएल कंपनी के साथ आठ साल के लिए किया एग्रीमेंट

-सिटी के 36 हजार इलेक्ट्रिक पॉइंट्स पर लगाई जाएंगी एलईडी लाइट्स

VARANASI

बनारस के हर कोने को एलईडी लाइट्स से जगमग किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम में शुक्रवार को एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ एग्रीमेंट किया गया। शहर में एलईडी लाइट लगाने के लिए आठ साल का अनुबंध हुआ। नगर आयुक्त एसपी शाही और कंपनी के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार व तरूण तायल ने एग्रीमेंट पर सिग्नेचर किये। सिटी के फ्म् हजार इलेक्ट्रिक पॉइंट्स पर एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी।

सारा खर्च उठायेगी कंपनी

सिटी में एलईडी लाइट लगाने और उसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का खर्च ईईएलएस उठायेगी। कंपनी को री-पेमेंट अगले आठ सालों में बिजली बचत से किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि वह अगले तीन सप्ताह में पूरे शहर को एलईडी लाइट्स से जगमग कर देगी। एलईडी लाइट्स नेशनल लाइटिंग बोर्ड के मानक के अनुरूप होंगी।

आठ साल में बचेगा क्8 करोड़

एलईडी लाइट्स के लगने से नगर निगम को अगले आठ सालों में क्8 करोड़ रुपये की बचत होगी। कंपनी का दावा है कि 9भ् परसेंट एलईडी लाइट्स हर समय जलायी जा सकती हैं। अगर इसमें कमी आयी तो वह पेनाल्टी देने को तैयार है।