वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन का 56वां दो दिवसीय महाधिवेशन भेलूपुर स्थित मंडल कार्यालय में प्रारंभ हुआदो दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन नार्थ सेंट्रल जोन इनश्योरेंस इम्प्लाइज एसोशिएशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री साथी राजीव निगम ने कियाराजीव निगम ने कहा कि आईपीओ आने के बाद एलआईसी के सामने चुनौतियां बढ़ी हैंसरकार की गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है कि इतनी मजबूत संस्था का आईपीओ आज बाजार में संघर्ष कर रहा है.

आठ जिलों से आए

पूर्वांचल के 8 जिलों से आये प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए निगम ने कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन के बाद ट्रेड यूनियन के सामने चुनौतियां और अधिक बड़ी हो गयी हैअब हमें और अधिक संघर्ष की आवश्यकता है और यह संघर्ष एकजुटता से ही संभव हैएआईआईईए के नेतृत्व द्वारा इतिहास में किये गए संघर्ष और त्याग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा आनेवाला संघर्ष ही उनके संघर्षो को सार्थक करेगाउद्घाटन सत्र की अध्यक्षता वीडीआईईए अध्यक्ष नारायण चटर्जी ने की और सभा का संचालन महामंत्री बिनोद श्रीवास्तव ने कियाअगले दो दिनों में उपस्थित प्रतिनिधि एलआईसी के बेहतरी और कर्मचारी हितों से संबंधित मुद्दे पर गहन चर्चा करेंगे तथा पॉलिसीधारक के हितों की रक्षा के लिए और क्या उपाय किये जायें इसपर मंथन करेंगे.