वाराणसी (ब्यूरो)अगर विकास की यही रफ्तार जारी रही तो वाराणसी बहुत जल्द ही दुनिया की आधुनिक शहरों में शुमार हो जाएगाजो अब भी देश के बड़े-बड़े शहरों के लिए सपना है, वह बनारस में साकार होता दिख रहा हैदेश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे पर काम शुरू होने के बाद वाराणसी में लाइट मेट्रो को चलाने का रास्ता साफ हो गया हैइस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शासन ने हरी झंडी दिखा दी हैशासन से मंजूरी के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी हैबहुत जल्द ही सर्वे का काम शुरू होगासबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू तक लाइट मेट्रो चलाने की योजना है.

अन्य विकल्पों से राहत की तैयारी

पुलिस की बेहतर प्लानिंग और प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद शहर को जाम से निजात नहीं मिल रही हैअब अन्य विकल्पों के जरिए पब्लिक और पर्यटकों को जाम से राहत दिलाने के लिए लाइट मेट्रो को धरातल पर उतारने की तैयारी हैसड़कों से निजी वाहनों को कम करने के लिए शहर में ई बसों का संचालन किया गया हैरेलवे स्टेशनों और बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार की कार्ययोजना बन रही हैगंगा में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज और वाटर टैक्सी चलाई जा रही हैसाथ ही रोपवे निर्माणाधीन हैशहर के विस्तार और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाराणसी की महायोजना-2031 में लाइट मेट्रो को शामिल किया गया है

लोड के आधार पर तय होगा रूट

वीडीए की ओर से तैयार की गई महायोजना-2031 में भी लाइट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव हैयोजना के मुताबिक शहर के ट्रैफिक लोड के आधार पर लाइट मेट्रो का रूट तय किया जाएगाटै्रफिक लोड के अध्ययन की जिम्मेदारी वीडीए को मिली हैपिछले दिनों सर्वे शुरू हुआ, लेकिन रोपवे की प्राथमिकता के कारण योजना लंबित हो गईशासन तक जब यह बात पहुंची तो वहां से प्रस्ताव मांगा गयावीडीए वीसी के अनुसार दोबारा सर्वे के लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था नियुक्त की जाएगीरिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा.

चलाना खर्चीला नहीं होता

सामान्य मेट्रो के मुकाबले लाइट मेट्रो के निर्माण में कम खर्च आता हैइन्हें चलाना भी खर्चीला नहीं होता हैदेखा जाए तो सामान्य मेट्रो और लाइट मेट्रो में सिर्फ इतना ही बुनियादी फर्क है कि लाइट मेट्रो कम जगह में चल जाती हैइसे अंडर ग्राउंड नहीं बल्कि जमीन के ऊपर चलाया जाता हैइसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ये किसी भी शार्प रेडियन पर मुड़ सकता हैइस तरह अगर कहीं संकरा इलाका है तो वहां भी ये मेट्रो चल सकती है

छोटे शहर के लिए बेहतर है लाइट मेट्रो

लाइट मेट्रो का कॉरिडोर सड़क के समानांतर जमीन पर ही होता हैस्टेशन बस स्टैंड की तरह तैयार किया जाता हैइसमें तीन से चार कोच हैंएक रिपोर्ट के मुताबिक तीन कोच की मेट्रो में तीन सौ यात्री यात्रा कर सकते हैंलाइट मेट्रो रोड पर ही चलेगी, जगह न होने की स्थिति में ही एलिवेटेड रूट तैयार किया जाएगाफुटपाथ और सड़क की चौड़ाई कम होगी वहीं पर लाइट मेट्रो जमीन पर चलेगीलाइट मेट्रो के स्टेशन साइज में काफी छोटे-छोटे होंगेकेंद्र सरकार ने छोटे, मझोले किस्म के शहरों में कम खर्चे पर मेट्रो की सुविधा मुहैया कराने के लिए लाइट मेट्रो का प्लान तैयार किया हैजमीन अधिग्रहण की नौबत नहीं आती.

वाराणसी में जाम बड़ी समस्या हैइससे निजात के लिए रोपवे के बाद महत्वाकांक्षी परियोजना लाइट मेट्रो को जमीन पर उतारा जाएगाशासन से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए सर्वे कराने की तैयारी है

कौशलराज शर्मा, कमिश्नर