-वाराणसी-इलाहाबाद रूट पर ट्रेन पर युवकों ने फेंके पत्थर

-तीन घंटे तक खड़ी रही नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, पैसेंजर्स हुए बेहाल

VARANASI

शरारती युवकों द्वारा ट्रेन पर फेंके गए पत्थर से लोको पायलट का जहां सिर फूट गया वहीं ट्रेन करीब तीन घंटे से अधिक लेट हो गयी। दूसरी तरफ पत्थर से इंजर्ड लोको पायलट हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो ट्रेन रुकने से पैसेंजर्स बेहाल हो गए। लेट होता देख कई पैसेंजर्स ट्रेन छोड़कर दूसरे साधनों से अपने डेस्टिनेशन को रवाना होने को मजबूर हुए। वाराणसी-इलाहाबाद रूट पर शनिवार को सुबह क्0.फ्0 बजे नई दिल्ली से आ रही नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही पकलोर गांव के पास पहुंची वहां रेल लाइन किनारे खड़े युवकों ने ट्रेन पर पत्थर की गिट्टी फेंक दी। पत्थर सीधे इंजन के खिड़की का शीशा तोड़ते हुए असिस्टेंट लोको पायलट आलोक कुमार के सिर में जा लगा और वह गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए। इस घटना पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। वहां करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।

ज्ञानपुर में ढाई घंटे खड़ी रही

इसके बाद ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर करीब क्क्.ख्0 बजे ट्रेन को लाकर खड़ी करने के बाद इंजर्ड असिस्टेंट लोको पायलट का प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट कराया गया। उसने ट्रेन को आगे ले जाने में असमर्थता जता दी। इससे ट्रेन करीब दो घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रही। गार्ड जीएन पाठक ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। दूसरे लोको पायलट के आने बाद ट्रेन को मंडुवाडीह ले जाया गया। उधर ट्रेन खड़ी होने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बहुत सारे पैसेंजर्स ट्रेन से उतरकर दूसरे साधनों से डेस्टिनेशन को रवाना हो गए। जीआरपी और आरपीएफ ये हरकत करने वाले युवकों का पता लगाने में जुटी हुई है।