सीएसआर फंड से पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ने नगर निगम को दी नौ मशीन

चुनिंदा घाटों पर क्लीनर मशीन का किया जाएगा ट्रायल

VARANASI

गंगा घाट की सफाई के लिए नगर निगम को तीन क्लीनर मशीन मिली है। नमामि गंगे अभियान के तहत घाटों की सफाई करने के लिए इन मशीनों की टेस्टिंग चुनिंदा घाटों पर की जाएगी। इस में दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट शामिल होंगे। इस मशीन से अगर घाट की सफाई में सफलता मिलती है तो बाकी घाटों की सफाई के लिए और भी क्लीनर मशीन मंगाई जाएगी। हालांकि इस मशीन से घाट सफाई की खास उम्मीद नहीं दिख रही हैं

पावर ग्रिड की ओर से मिली मशीन

सीएसआर फंड के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की ओर से मंगलवार को नौ क्लीनर मशीन सौंपी गयी है। इन सभी मशीनों को प्रयोग के तौर पर घाटों की सफाई के लिए लगाया जाएगा। मशीन की कार्यप्रणाली समझने के लिए नगर आयुक्त डा। एसपी शाही ने नगर निगम परिसर में ही मशीन चलवाकर ट्रायल देखा।

नगर आयुक्त ने बताया कि कुल नौ क्लीनर मशीन मंगाई गई है, जो घाटों की सीढि़यों पर धूल, गंदगी और घाटों पर जमी गंदगी को साफ करेगी। अगर प्रयोग सफल हुआ तो बाकी के घाटों की सफाई के लिए और मशीन मंगाई जाएगी।