अजब दिखी फूलों की छटा

गमलों और क्यारियों में लगे गुलाब, गुलदावदी, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा आदि फूल तो लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर ही रहे थे, फूलों से बने मंडपों की अलग ही छटा दिखाई दे रही थी। इसमें डीरेका, 39 जीटीसी, कैंटोन्मेंट बोर्ड, राष्ट्रीय बीज प्रशिक्षण संस्थान, एनईआर, सेंट्रल जेल, स्थानीय नर्सरियां, होटलों व आम नागरिकों ने भाग लिया। गेंदे के फूलों से बना सिंहद्वार का प्रतिरूप व मालवीयजी की प्रतिमा लोगों के आकर्षक का केन्द्र रही। पुष्प प्रदर्शनी में 368 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और यहां 6138 नमूने रखे.  फूलों के अलावा यहां फल-सब्जियों की वॅरायटीज भी प्रदर्शित की गई थी।

किंग ऑफ द शो बना 'लव'

तमाम प्रदर्शित फूलों की वॅरायटीज में से किंग ऑफ द शो का खिताब लव नाम के गुलाब के नाम आया.  क्वीन ऑफ द शो का खिताब  'अश्वनी 89Ó ने अपने नाम किया.  प्रिंस ऑफ द शो का खिताब पैराडाइज ने जीता तो प्रिंसेज ऑफ द शो पर अलिंका ने कब्जा जमाया.  कुल मिलाकर लगभग हर दौड़ गुलाब ने बाजी मारी।

जगमग हुई महामना की बगिया

महामना जयंती के अवसर पर महामना की बगिया को 10 हजार दीयों से सजाया गया। बीएचयू मेन गेट से लेकर एलडी गेस्ट हाउस तक का पूरा इलाका दीयों की रोशनी से नहाया दिखा। वीसी डॉ। लालजी सिंह ने मालवीय भवन में पहला दीप प्रज्जवलित किया उसके बाद एनएसएस के वालेंटियर्स ने दीयों में रोशनी भरी। इससे पहले जयंती के उपलक्ष्य में हुई विभिन्न कॉम्पटीशन के विनर्स को पुरस्कार दिये गये। महामना जयंती के अवसर पर चले श्रीमद्भागवत् पाठ का भी समापन हुआ।  

निकाला कैंडिल मार्च, चलाया अभियान

महामना की जयंती पर बीएचयू के स्टूडेंट्स ने बुधवार को कैंडिल मार्च निकाला और अभियान चलाया और शोभायात्रा भी निकाली। बीएचयू मेनगेट से शुरू हुई। स्टूडेंट्स की ख्वाहिश मालवीय भवन तक जाने की थी लेकिन सिक्योरिटी गाड्र्स ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने महामना की प्रतिमा को प्रणाम श्रद्धांजलि अर्पित की। अलग अलग कार्यक्रमों में एनएसयूआई के श्वेतांक पाण्डेय, राघवेन्द्र मिश्र, पंकज उपाध्याय, रवि झा,  मुनीश कुमार मिश्र, धनेश पांडेय, अतुल दुबे, विक्की शर्मा, कुंजबिहारी शर्मा आदि शामिल थे।

काशी विद्यापीठ में मना जन्मदिवस

महामना की जयंती के अवसर काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डायरेक्टर प्रो ओमप्रकाश सिंह ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारी व स्टूडेंट्स मौजूद थे। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में इस अवसर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यकम में बतौर चीफ गेस्ट राम प्रवेश दुबे ने शिरकत की। इसी क्रम मे वेद शिक्ष मंदिर, भारती प्रज्ञा महासभा की ओर से भी महामना जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।