वाराणसी (ब्यूरो)आज लोकतंत्र का पर्व हैअपने शहर की सरकार चुनने का दिनबनारसियो एक-एक वोट की कीमत है, उसको बर्बाद न करेंघरों से निकलें और वोट बरसाएंलोकतंत्र का दमदार दीदार कराएंपिछले नगर निगम चुनाव में आपने रिकॉर्ड तोड़ा था। 2012 में 33 प्रतिशत मतदान हुआ थाजब हम 2017 में जागे तो यह प्रतिशत 43.90 पहुंच गयाइस बार इससे बहुत आगे जाना हैफस्र्ट डिवीजन का आंकड़ा पार करना है.

सुबह सात बजे से वोटिंग

वाराणसी नगर निगम के मेयर और 100 पार्षद चुनने के लिए आज गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आपको मौका मिलेगा। 16 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथ नई शहरी सरकार चुनने की ताकत हैनिर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैपोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच गई हैंअब आपकी बारी हैनगर निगम के चुनाव में 368 मतदान केंद्र और 1325 बूथ निर्धारित किए गए हैंइनमें 115 बूथ संवेदनशील और 45 अति संवेदनशील श्रेणी में हैंअति संवेदनशील प्लस में 17 बूथ हैं.

सुबह से शाम तक पोलिंग पार्टियों की रवानगी

बुधवार को सुबह से पोलिंग पार्टियों के स्वागनी का क्रम जो शुरू हुआ वो शाम तक जारी रहानगर निगम क्षेत्र में मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना हुईं, जबकि गंगापुर नगर पंचायत के लिए पार्टियों की रवानगी राजातालाब तहसील से हुईजिले में मतदान के लिए सात पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां पर सभी कर्मचारी महिला ही होंगीमतदान से एक दिन पहले अफसरों ने सभी बूथों का निरीक्षण किया

2017 में दिखी थी ताकत

नगर निकाय चुनाव में 2017 में 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ थाइसमें नगर निगम वाराणसी में 43.90 प्रतिशत, गंगापुर नगर पंचायत में 78.56 प्रतिशत और रामनगर पालिका में 54.73 प्रतिशत वोट पड़े थेनगर निगम क्षेत्र में कुल 16 लाख 4 हजार 762 मतदाता हैंमेयर पद के लिए 11 और 100 वार्डों की पार्षदी के लिए कुल 636 दावेदार हैंगंगापुर नगर पंचायत क्षेत्र में 6 हजार 728 मतदाता हैं, जबकि अध्यक्ष के लिए 4 और 10 वार्डों के लिए 30 ने दावेदारी की है

लोकतंत्र का त्योहार हैआपकी सुरक्षा और ख्याल रखने के लिए पग-पग कमिश्नरेट पुलिस मौजूद रहेगीबिना किसी भय व डर के मताधिकार का प्रयोग करें.

- अशोक मुथा जैन, पुलिस कमिश्नर

निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिएवार्ड का चुनाव लोगों के घर यानी सीवर, सड़क, पानी से जुड़ी समस्याओं से जुड़ा होता हैइसलिए मतदान जरूरी है.

-कौशलराज शर्मा, कमिश्नर