-मन की बात करने से चूके बनारस के दिव्यांग पर बोले केंद्रीय मंत्री

-कैंप का इंतजार नहीं, जरूरत पर मिलेगा दिव्यांग को उपकरण

-आज पीएम मोदी से बनारस में भोपाल, मुंबई व कोलकाता के दिव्यांगों करेंगे मन की बात

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है बनारस। यहां तो वे अक्सर आते हैं। अगर ख्ख् जनवरी नहीं तो बनारस के दिव्यांग किसी दूसरे कार्यक्रम में पीएम से मन की बात कर लेंगे। यह बात एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कही। ख्ख् जनवरी यानि आज दिव्यांगों को विशेष उपकरण देने पीएम नरेंद्र मोदी बनारस आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को डीएलडब्ल्यू पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने आई नेक्स्ट से बात की।

क्फ्9 सांसदों ने की डिमांड

व‌र्ल्ड रिकॉर्ड प्रोग्राम की तैयारी का जायजा लेने आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार दिव्यांगों की न सिर्फ मदद कर रही है बल्कि स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही है। दिव्यांगों को किसी उपकरण की जरूरत होगी, तो उसके लिए उन्हें कैंप का इंतजार नहीं करना होगा। अब तक मंत्रालय की ओर से 9भ् बिग कैंप ऑर्गनाइज किए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम को देखते हुए क्फ्9 सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्र में ऐसे ही कैंप की मांग की है। जिसको ध्यान में रखते हुए सर्वे कराया गया है। जल्द वहां कैंप लगाया जाएगा। ऐसे बिग कैंप ऑर्गनाइज करने में थोड़ी प्रॉब्लम आती है, इसके चलते दिव्यांगों की जरूरत पर ब्लॉक या विधानसभा लेवल पर कैंप लगाकर उपकरण दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डेढ़ साल के पीरियड में साढ़े तीन सौ से अधिक कैंप लगाकर तीन लाख से अधिक दिव्यांगों को उपकरण बांटे जा चुके हैं।