-22 मई को पीएम करेंगे मन की बात, उसमें हो सकता है आपकी बात का भी जिक्र

-कोई भी पहुंचा सकता है पीएम तक मन की बात, पसंद आया तो होगा पीएम की मन की बात में जिक्र

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कई बार सुनी होगी। इसको सुनने के बाद अधिकतर लोगों के मन में ख्याल आता है कि पीएम उनके भी मन की बात को शेयर करें। विरोधी दल भी इस बात को लेकर अक्सर निशाना साधते रहते हैं कि पीएम अपने मन की बात तो करते हैं, मगर जनता की आवाज नहीं सुनते। मगर अब पीएम अपने मन की बात करेंगे और जनता के मन की बात भी सुनेंगे। साथ ही पसंद आने पर इसका जिक्र वे अपनी मन की बात में भी करेंगे। पीएम की कम्युनिकेशन टीम ने इसका हल खोज निकाला है। जनता अपने मन की बात सीधे पीएम तक पहुंचा सकती है।

आकाशवाणी बनेगा माध्यम

पीएम के 'मन की बात' का प्रसारण आकाशवाणी पर होता है। 22 मई को पीएम एक बार फिर 'मन की बात' करने वाले हैं। इस मन की बात में आपकी भी बात शामिल हो तो देर करने की जरूरत नहीं है। अपने मन की बात को कागज पर लिखिए और भेज दीजिए आकाशवाणी के एड्रेस संसद मार्ग, नई दिल्ली पर। साथ ही टोल फ्री नंबर 1800117800 पर डायल करें और अपने सुझाव या मन की बात को साझा करें। अगर पसंद आया तो पीएम अपने मन की बात में आपका भी जिक्र कर सकते हैं।