- मकर संक्रान्ति के खास पट्टी, लाई आदि खाने की चीजों के बढ़ गए दाम

-शहर में कई जगहों पर दम गयी हैं दुकानें

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मकर संक्रांति की तैयारियां जोरों पर हैं। कोई पतंग ले रहा है तो कोई मांझा और परेता की खरीददारी में बिजी है परम्पराओं के निर्वाह के लिए तिलकुट, लावा और अन्य खाद्य सामग्री भी घर-घर पहुंच रही हैं। लेकिन इन पर महंगाई डायन ने अपनी नजरें गड़ा दी हैं। जिसके कारण बाजार में तिलकुट, तिलवा, गुड़ का सेव महंगे रेट पर बिक रहा है।

गमक रहा है बाजार

इन दिनों चहुओर गुड़ और गुड़ से बने तिलकुट समेत अन्य खाद्य पदार्थो की गमक है। कस्टमर को आकर्षित करने के लिए दुकानों पर इन्हें सजावट के साथ बेच रहे हैं। तिलकुट आदि पर लगा चांदी का तबक अलग लुक दे रहा है। चेतगंज, लक्सा, दशाश्वमेध, अस्सी, सोनारपुरा, विशेश्वरगंज, लहुराबीर, तेलियाबाग समेत अन्य प्रमुख बाजारों में लाई, चूड़ा व पट्टी आदि की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर चीनी, गुड़, मुंगफली, तिल की पट्टियों के अलावा तिलवा, तिलकुट के अलावा अनेक प्रकार की देसी मिठाइयां भी हैं। हुकुलगंज क्षेत्र के तिलकुट विक्रेता मनोज कुमार ने बताया इस पर्व पर गुड़ के तिलकूट व तिलवा की खपत सबसे ज्यादा होती है लेकिन इस बार गुड़, चीनी सबका रेट बढ़ने से तिलकुट का दाम भी बढ़ा है। लहुराबीर पर दुकान लगाने वाले सुरेश ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तिल व गुड़ के आइटम के दामों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की बढोत्तरी हुई है।

कुछ यूं हैं भाव

- गुड़ का तिलकूट 190 रुपये

- चीनी का तिलकूट 200 रुपये

- गुड़ मूंंगफली की पट्टी 120 रुपये

- चीनी मूंगफली की पट्टी 130 रुपये

- चीनी व गुड़ बदाम पट्टी 125 रुपये

- रामदाने की पट्टी 90 रुपये

-गट्टा 100-110 रुपये

- ढुंढा 85-90 रुपये

- लाई 42 व चूड़ा 45 रुपये।

(सभी आइटम प्रतिकिलो में हैं)