-कमिश्नर बोले, उद्यमियों की समस्या को प्रॉयरिटी पर करें सॉल्व

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंडल में औद्योगिक वातावरण को और बेहतर बनाने के लिए उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्रॉयरिटी पर करने का जोर दिया। उन्होंने विभागीय योजना का लाभ उद्यमियों को समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों को दस लाख रुपए तक कैशलेस मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने इस सुविधा के लिए लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल, मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर और डीएलडब्ल्यू स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल कांटैक्ट किया गया है।

जलजमाव हुआ तो बख्शा नहीं जाएगा

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण बुधवार को अपने सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। करखियांव स्थित एग्रो पार्क के खराब एवं जर्जर सड़क, नाली के मरम्मत कार्य शुरू होने की यूपीएसआईडीसी के अधिकारी जानकारी दिये जाने पर कमिश्नर ने उपायुक्त उद्योग विभाग को स्थलीय सत्यापन करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि बारिश के दौरान यदि जलजमाव हुआ तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कमिश्नर ने बैठक में मंगलम एक्सपोर्ट लिमिटेड के अरविंद गुप्ता और ओवरसीज लिमिटेड के प्रदीप गुप्ता को रिकॉर्ड निर्यात के लिए शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। बैठक में बिजली, यूपीएसआईडीसी, पंचायत आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।