--VC प्रो। जीसी त्रिपाठी ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

-26 से 30 मार्च तक आयोजित होगा अंतर संकाय युवा महोत्सव

VARANASI

बीएचयू में शनिवार को ख्म् से फ्0 मार्च तक होने वाले स्पंदन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी। केंद्रीय कार्यालय स्थित समिति कक्ष में अंतर संकाय लेवल के इस युवा महोत्सव से जुड़े अधिकारियों को वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी ने जल्द ही तैयारी पूरी करने के कड़े निर्देश दिए। अधिकारियों को चेताया कि महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महोत्सव का आयोजन सात स्थानों पर होगा। वीसी ने निर्देश दिया कि सभी स्थानों पर वेन्यू को-ऑर्डिनेटर वालंटियर्स के साथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बीएचयू के गार्डो के अलावा जिला पुलिस भी मुस्तैद रहेगी। यह भी निर्देश दिया कि आयोजन स्थलों पर संबंधित संकाय के टीचर्स भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान हर हाल में यूनिवर्सिटी की गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

इनॉगरेशन ख्7 मार्च को

उन्होंने बताया कि स्पंदन का इनॉगरेशन ख्7 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे एम्फीथियेटर ग्राउंड पर होगा। हालांकि सभी स्पर्धाएं ख्म् मार्च से ही शुरू हो जाएंगी। महोत्सव का समापन समारोह फ्0 मार्च को होगा। एम्फीथियेटर मैदान पर फ्क् मार्च तीन बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा, इसमें देश के नामचीन कवि व शायर हिस्सा लेंगे। मीटिंग में संयोजक प्रो। वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी भी मौजूद थे।