वाराणसी (ब्यूरो)बनारस का टेंप्रेचर लगातार बढ़ रहा है और अधिकतम तापमान 45 तक जाकर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका हैआनेवाले कुछ दिनों तक टेंपरेचर का टॉर्चर जारी रहेगा और सन स्ट्रोक के अटैक बनारसियों को बचना होगाडॉक्टरों का कहना है कि यह हीट स्ट्रोक हर उम्र के लोगों के लिए खतरनाक हैसाथ मौसम विभाग ने बदलते मौसमी दशाओं के चलते दो दर्जन से अधिक इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैइससे आगामी दिनों में बनारस समेत आसपास के जनपदों में गरज और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के भी आसार हैैं

सन स्ट्रोक से यूं बचें

स्वाथ्य्य एक्सपर्ट डॉ रविशंकर मौर्य ने बताया कि ब्रेन में हाइपोथैलेमस पार्ट होता है, जो बॉडी के टेंपरेचर को 95 से 98.6 फारनहाइट के बीच में कंट्रोल करता हैहालांकि जब हीट की वजह से हाइपोथैलेमस एबनॉर्मल काम करने लगता है, तो बॉडी का टेंपरेचर बढऩे लगता है, जिसे मेडिकल भाषा में सन स्ट्रोक (लू लगना) कहते हैंजब सन स्ट्रोक होता है, तब यह हैम्पर कर जाता है, जिसकी वजह से हाइग्रेड फीवर हो जाता हैकई बार सन स्ट्रोक की वजह से बॉडी के ऑर्गन पर भी प्रभाव पड़ता है

धूप और उमस से बिलबिलाए

मौसम वैज्ञानिक प्रोएसएन पाडेंय ने बताया कि बनारस की बेहिसाब गर्मी का कारण वातावरण में ड्राई-हॉट एयर प्रेशर बेल्ट का बनना हैइस वजह से थर्मामीटर में पारा उफान मार रहा हैइससे जहां टेम्प्रेचर हाल में 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा हैवहीं, औसत 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हॉट एयर से सिटीजंस को झुलसा कर रख दिया हैमौसम वैज्ञानिक का मानना है कि करेंट वीक में टेम्प्रेचर का टेरर सभी को सताएगातो वहीं, मौसमी उलटफेर होने से थोड़ी बहुत मात्र3 में बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैैंशनिवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 42 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया थासाथ ही पछुआ हवा के चलने से एटमॉस्फियर में सुबह 10 बजे के बाद से ही तपन के चलते बच्चे, यूथ और बुजुर्ग परेशान रहे.

बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अंडमान निकोबार एंड द्वीप समूह के समीप गर्म व नम हवाओं के प्रभाव हैबंगाल की खाड़ी से गर्म व नम हवाएं मैदानी इलाकों का रूख कर रही हैैंराजस्थान से पछुआ हवा की गर्म और शुष्क हवा की खेप लगातार आ रही हैमौसम में बदलाव से मैदानी इलाके यथा यूपी और बिहार समेत कई स्टेट में बूंदाबांदी का अनुमान है

मौसम अपडेट

तिथि मिनमैक्स.

23 अप्रैल 25 42

22 अप्रैल 24.4 40

21 अप्रैल 25.8 44.2

20 अप्रैल 25.1 41.6

नोट- टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में.