नोट- कॅरियार पाथ के लिए

-काशी विद्यापीठ में एडमिशन न मिल वाले कैंडीडेट्स को गंगापुर कैंपस में मौका

-विद्यापीठ मेन कैंपस की काउंसलिंग पूरी, सीटों का आवंटन आज से

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए काउंसलिंग अब समाप्ती की ओर है। जबकि कैंडीडेट्स को सीटें ख्ख् जुलाई से आवंटित की जाएगी। वहीं मेन कैंपस में एडमिशन न मिलने वाले कैंडीडेट्स को मायूस होने की जरूरत नहीं है, उन्हें युनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन गंगापुर कैंपस में एडमिशन देने का डिसीजन लिया है। युनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में निर्धारित सीट से तीन गुने अधिक कैंडीडेट्स को काउंसलिंग में बुलाया गया था। ऐसे में काउंसलिंग कराने के बाद भी सैकड़ों कैंडीडेट को सीटें आवंटित नहीं हो पायी। इसे देखते हुए उन्हें गंगापुर कैंपस में एडमिशन का विकल्प देने का निर्णय लिया गया है।

पहले आवेदन करने वाले को वरीयता

मेन कैंपस में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होते ही गंगापुर कैंपस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू की जाएगी। पहले गंगापुर कैंपस में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स को वरियता दी जाएंगी। इसके बाद भी सीट खाली होने पर मेन कैंपस के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स को एडमिशन के लिए मौका दिया जाएगा। किसी भी हालत में आवेदन न करने वाले कैंडीडेट्स का एडमिशन नहीं होगा।

गंगापुर कैंपस

पाठ्यक्र सीट

बीए भ्ब्0

बीकॉम : क्ख्0

बीएफए ब्0

एमकॉम : म्0