-काशी विद्यापीठ में लॉ के चक्कर में फंसा है सभी कोर्सेज में एडमिशन

-यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने गतिरोध दूर करने के लिए बुलाई प्रवेश व परीक्षा समिति की बैठक

-छात्रों ने सौंपा वीसी को पत्र, यूजी में बैक की सुविधा बहाल होने की संभावना

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग इसी मंथ में शुरू होगी। गतिरोध दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने क्ख् जुलाई को प्रवेश समिति की मीटिंग बुलाई है। यूजी व पीजी के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन की काउंसलिंग पहले क्क् जुलाई से शुरू होने वाली थी। छात्रों के दबाव में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अगले आदेश तक के लिए काउंसलिंग स्थगित कर दी। छात्रों के एक गुट का आरोप है कि लॉ एंट्रेंस एग्जाम में व्यापक पैमाने में नकल हुई है। छात्र लॉ एंट्रेंस एग्जाम कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार को छात्रों ने वीसी ऑफिस को एक लेटर भी सौंपा है। छात्रों के विरोध को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने समस्त कोर्सेज की काउंसलिंग स्थगित कर दी। ऐसे में लॉ के फेर में सभी कोर्सेज में एडमिशन फंसा हुआ है।

नियमों से होगी नियुक्ति

काउंसलिंग की समस्या के समाधान के लिए क्ख् जुलाई को शाम पांच बजे से प्रवेश समिति की मीटिंग बुलाई गई है। इससे पहले परीक्षा समिति की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें बैक परीक्षा की बहाली पर विमर्श होगा। विश्वविद्यालय ने यूजी में बैक की सुविधा समाप्त कर दी है। छात्र बैक परीक्षा की बहाली का मांग कर रहे हैं। इसके लिए छात्रों ने आंदोलन भी किया था। ऐसे में बैक की सुविधा फिर से बहाल होने की संभावना जताई जा रहा है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने क्भ् जुलाई को वित्त समिति की मीटिंग बुलाई है। इसके अलावा इसी माह में कार्यपरिषद की भी मीटिंग बुलाने की तैयारी है। कार्यपरिषद की मीटिंग क्7 जुलाई तक होने की संभावना है। इसमें अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी नए नियमों पर विमर्श होगा।