-काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में नहीं शुरू हो पा रही है काउंसलिंग

पिछले सप्ताह काउंसलिंग में धांधली का ब्लेम लगाते हुए स्टूडेंट्स ने जमकर किया था हंगामा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग को लेकर ऊहापोह बरकरार है। वहीं स्टूडेंट्स एडमिशन न होने से परेशान हैं। यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन, पीजी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 15 जुलाई से स्टार्ट हुई थी। एडमिशन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग सेंटर में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद काउंसलिंग को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया। अब एडमिशन के लिए नई प्रवेश समिति का गठन होना है। लेकिन इस संबंध में अब तक कोई डिसीजन नहीं लिया जा सका है। ऐसे में एडमिशन न होने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। जबकि अदर कॉलेजेज में एडमिशन की प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज चूज करना काफी मुश्किल हो गया है।

हरिश्चंद्र में छात्रों ने दिया धरना

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन में 33 परसेंट सीट बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना दिया। इस दौरान मैदागिन चौराहे से जुलूस निकालकर नारेबाजी भी की। छात्रों ने कहा कि पिछले तीन साल से लगातार सीट बढ़ाई जा रही है। लेकिन इस साल अब तक सीट बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई। एडमिशन की समस्या को देखते हुए स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से ग्रेजुएशन में सीट बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस दौरान निर्वतमान छात्रसंघ अध्यक्ष शंभू बेनवंशी, छात्र नेता अमित विश्वकर्मा, राजित राम यादव, कृष्णा यादव, निशांत श्रीवास्तव, कलीम अशरफ आदि मौजूद रहे।