-विद्यापीठ में स्टूडेंट्स ने VC ऑफिस पर किया प्रदर्शन

-एमफिल उपाधिधारकों को शोध प्रवेश परीक्षा से की मुक्त रखने की मांग, आश्वासन पर माने

VARANASI

महात्मा गांधी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को वीसी ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया। एमफिल उपाधिधारकों को रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम से मुक्त रखने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी पहुंच गई। छात्र घंटों धरने पर बैठे रहे। वीसी ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि यूजीसी से गाइड लाइन मंगाने के बाद ही शोध प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद छात्रों का आक्रोश शांत हुआ।

गाइड लाइन की अनदेखी का ब्लेम

छात्रों का दावा है कि यूजीसी ने पांच जुलाई ख्0क्म् को शोध विनियम-ख्009 में संशोधन कर नेट/जेआरएफ पास स्टूडेंट्स की तरह एमफिल उपाधिधारकों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा से मुक्त कर दिया है। इसके बावजूद यूनिविर्सिटी द्वारा संशोधित शोध विनियम में यूजीसी की गाइड लाइन की अनदेखी की गई है। कार्यपरिषद द्वारा पारित शोध विनियम-ख्009 में एमफिल उपाधिधारकों को सिर्फ कोर्स वर्क में छूट दी गई है। ऐसे में बाध्य होकर स्टूडेंट्स को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ के अध्यक्ष अनूप सोनकर, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक यादव, नम्रता सिंह, उर्वशी मिश्र, नीतू कुमारी, सुप्रिया, ऋचा, संगीता, कंचन, स्वाती, ममता, रोशन कुमार आदि रहे।