-काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों ने पांच हजार के भीतर खर्च होने का किया दावा

VARANASI

लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के दो सप्ताह के भीतर सभी कैंडिडेट्स को खर्च का विवरण देना अनिवार्य है। वहीं खर्च की अधिकतम सीमा पांच हजार रुपये निर्धारित की गई है। यानि की पांच हजार रुपये खर्च कर आपको चुनाव लड़ना है। हालांकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में जीते हुए छात्रसंघ के निर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता, पुस्तकालय मंत्री अंगद यादव सहित संकाय प्रतिनिधियों ने खर्च का विवरण उपलब्ध करा दिया है। जबकि निर्वाचित महामंत्री समीर कुमार मिश्रा ने अब तक चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। लेकिन खास बात यह है कि सभी कैंडिडेट्स ने चुनाव खर्च पांच हजार के भीतर होने का दावा किया है। जबकि इससे कई गुना अधिक खर्च होने का आंकलन किया जा रहा था।

नोटिस थमाने का लिया डिसीजन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ के कैंडिडेटस से चुनाव खर्च का ब्योरा मांगा था। दो सप्ताह की मियाद बीत जाने के बाद भी हारे हुए किसी भी कैंडिडेट ने चुनावी खर्च का विवरण नहीं दिया है। चुनाव अधिकारी डॉ। शंभू उपाध्याय ने बताया कि युनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसे कैंडिडेट्स को नोटिस देने का निर्णय लिया है।