-पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी की जानकारी के लिए अब नहीं जाना होगा मुख्यालय

--SSP ने तैयार कराया पुलिस के लिए इलेक्शन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर

VARANASI

हर चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद पुलिस वालों से लेकर सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी की डिटेल जानने के लिए परेशान रहते हैं। कौन थाने पर और किस बूथ पर किस पार्टी संग रवाना होना है। इन सबकी जानकारी पाने के लिए बाहर से आई फोर्स को ज्यादा परेशान होना पड़ता है लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावों में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एसएसपी नितिन तिवारी ने कमर कस ली है। उन्होंने इंजीनियर्स से मिलकर पुलिस की ड्यूटी के लिए तैयार कराया है इलेक्शन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर। जिसमें हर पुलिस वाले का मोबाइल नंबर फीड होते ही उसकी ड्यूटी की पूरी जानकारी उसके मोबाइल फोन पर पहुंच जायेगी।

दूसरे जिलों में हुआ है यूज

एसएसपी के मुताबिक पंचायत, विधानसभा, लोकसभा व उप चुनावों के दौरान अब तक सात बार इस सॉफ्टवेयर का यूज किया जा चुका है। जो बहुत ही सक्सेसफुल रहा है। इस सॉफ्टवेयर के लिए एक मोबाइल एप्प भी तैयार कराया गया है जो पुलिस अफसरों के लिए होगा। वे आसानी से जान सकेंगे कि कौन सा पुलिसकर्मी कहां तैनात है और उसका मोबाइल नंबर क्या है। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने इस सॉफ्टवेयर का ट्रायल करके उसे चुनाव आयोग को भी दिखाया है। जिसके बाद इसे मंजूरी दे दी गई है। अब इस बार के चुनाव में इसका पुलिस और अफसरों दोनों को फायदा होगा।

ये मिलेगी जानकारी

-चुनाव के दौरान कहां ड्यूटी पर लगाया गया है।

- पोलिंग बूथ कौन सा है और उसका नंबर क्या है।

- किस थाना क्षेत्र में पड़ेगा बूथ।

- बूथ संवेदनशील है या फिर सामान्य।

- थानेदार कौन है और किसको रिपोर्ट करना है।

- जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट कौन रहेगा बूथ पर।