वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम के नव शहरी वार्ड काफी माडर्न होंगेग्रीन वार्ड क्लिन वार्ड की तर्ज पर नए वार्डों में भी सफाई पर विशेष फोकस होगाइसके लिए चार वार्डों को जोड़कर एक सब जोन बनाए जाएंगेनव शहरी क्षेत्रों में कुल 7 सबजोन होगाइन सबजोन में सफाई के लिए माडर्न चौकियों को स्थापित किया जाएगाचौकियों में नगर निगम के सफाई कर्मी तैनात होंगे, जो वार्डों की सफाई के लिए 24 घंटे तैनात होंगेपहले नगर निगम के 14 सबजोन थे जो बढ़कर 21 जोन हो जाएंगे.

सबजोन से मानिटर्रिंग

सबजोन से नव शहरी वार्डों की मानिटरिंग की जाएगीनव शहरी वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों को तैनात किया जाएगाहर वार्ड में हर सबजोन में 10 सफाईकर्मी को तैनात किया जाएगा जो वार्डों को चकाचक रखने के अलावा कूड़ा पर भी नजर रखेंगे.

निगम के पास 5 हजार सफाईकर्मी

नगर निगम के पास सौ वार्डों की सफाई के लिए अभी पांच हजार सफाई कर्मी हैं, जबकि आबादी के अनुसार निगम को करीब 5 हजार और सफाईकर्मियों की आवश्यकता हैइसके लिए नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली हैसफाईकर्मियों की नियुक्ति के बाद 10-10 सफाईकर्मियों को सबजोन में तैनात किया जाएगा.

सभी सबजोन में कैमरे से लैस

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह ने बताया कि 7 सबजोन जो बनाए जाएंगे, सभी को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगाकैमरों से वार्डों की प्रॉपर मानिटरिंग की जाएगीवार्डों की सफाई हो रही है कि नहीं इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगाकिस वार्ड में कितने सफाईकर्मी तैनात हैं, इस पर भी नजर रखी जाएगीवार्डों में काम कर रहे हैं कि नहीं, प्रॉपर चेक किया जाएगा.

डोर-टू-डोर कूड़ेे का उठान

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नव शहरी वार्डों में भी डोर-टू-डोर कूड़े का उठान किया जाएगाइसके लिए नव सृजित क्षेत्रों में क्षेत्रवार कंपनियों का चयन किया जाएगाडोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मानिटंिरग क्यूआर कोड से की जाएगीकिस वार्ड से कितना कूड़े का कलेक्शन हुआ, इस पर प्रॉपर नजर रखा जाएगाइसके अलावा सुबह और शाम वार्डों की कालोनियों में सफाई होगी.

नहीं जाना होगा दूर

सबजोन बन जाने से नवशहरी वार्डों के पब्लिक को किसी कार्य के लिए नगर निगम आफिस की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगावहीं जाकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, मकानों के कर समेत सभी तरह के कार्य करा सकेंगेएक-एक सबजोन में चार वार्ड के कार्य वहां की जनता करा सकती हैइसी के आधार पर सबजोन को बनाया जाएगा.

नवशहरी वार्डों में माडर्न सफाई चौकी बनाएं जाएंगेइसके लिए सबजोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैसबजोन बनने के बाद चौकियों को स्थापित किया जाएगा.

डाएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम