- आरएसएस की वार्षिक योजना बैठक में शामिल होने के लिए मोहन भागवत बनारस पहुंचे

- मीडिया के सवालों से बचते रहे, 2017 के चुनावों को लेकर की समीक्षा

VARANASI : राष्ट्रीय सेवक संघ की चार दिवसीय वार्षिक योजना बैठक में शामिल होने के लिए तीसरे दिन शुक्रवार को सरसंघ चालक मोहन भागवत बनारस पहुंचे। शिवगंगा एक्सप्रेस से मंडुआडीह स्टेशन आए। यहां से बैठक स्थल निवेदिता शिक्षा सदन तुलसीपुर में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करने से बचते रहे। बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के इमरजेंसी के बयान पर कुछ नहीं बोले। सिर्फ इतना कहा कि बोलने वाले दूसरे लोग हैं मैं तो सिर्फ भाषण देता हूं। मोहन भागवत ने बैठक के दौरान बनारस का रिपोर्ट कार्ड देखा। बिहार चुनाव और यूपी में आगामी ख्0क्7 के चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की गयी। वार्षिक बैठक योजना में चार प्रांतों से लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए फ्00 से अधिक संघ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।