वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के कई हिस्सों में सावन के सेकंड सोमवार के चलते फल के दाम में उछाल रहात्योहारी सीजन में फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैंखासकर हरी सब्जियों के दाम में तो पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैफलों और सब्जियों के बढ़ते दाम ने हर घर के बजट को बिगाड़ दिया हैजबकि, थोक मंडियों में फल और सब्जियों की कीमतें थोड़ी ही महंगी हैंभिंडी, परवल, खीरा, करैला, तोरई समेत कई और सब्जियां भी रुला रही हैंवहीं, सेब, केला, अनार, अमरूद, पानी वाला नारियल और आम की कीमतें भी बढ़ गई हैं.

मनमाने कीमत पर सेल

मानसून की हल्की-फुल्की बारिश क्या हुई कि फुटकर फल विक्रेताओं को बढिय़ा बहाना मिल गयाबारिश के नाम पर फसलों को खराब होने का हवाला देकर पब्लिक को मनमाने कीमतों पर सब्जी और फल बेचा जा रहा हैसब्जी मंडियों में आलू 25 से 30 और प्याज 30 रुपए किलो तक बिक रहा हैशिमला मिर्च मंडी 100-150 रुपए और फुटकर दुकानों में 150-200 रुपए प्रति किलो मिल रहाजबकि, टमाटर 40 और कहीं-कहीं तो 45 रुपए में तक में बेचा जा रहा हैसावन का स्पाइसी परवल भी अर्धशतक लगा बैठा है.

थोक-फुटकर में काफी अंतर

फलों की बात करें तो फुटकर और थोक बाजार के रेट में बहुत अंतर हैसावन के चलते हर लोकल सब्जी-फल मार्केट में तकरीबन दोगुने रेट पर पब्लिक को खरीदारी करनी पड़ रही हैपहडिय़ा मंडी में चौसा आम 64 रुपए किलो, सुंदरपुर में 75 रुपए और फुटकर दुकानों व ठेलों पर 120-130 रुपए किलो तक बिक रहा हैठेले पर फल बेचने वाले व्यवसायी नाथू का कहना है कि मंडी से आने वाली पेटी में कई आम सड़े निकल जाते हैंइसलिए आम को बढ़ाकर दामों में बेचा जा रहा हैकई बार तो नुकसान भी उठाना पड़ा है.

सब्जी-पहले-अब

आलू 25-30

टमाटर-40-45

तोरई-30-40

भिंडी-30-35

करैला-40-50

खीरा-25-30

परवल-40-50

प्याज-25-30

पालक-40-50

फल

सेब-110-130

अमरूद-60-65

नाशपाती-55-60

नारियल-40-50

डब नारियल-55-60

केला-45-50 (प्रति दर्जन)

संतरा-60-70

आम-110-130

अनार-120-130

(नोट: दाम रुपये प्रति किलो)

बारिश से सब्जी और फलों की फसलों नुकसान पहुंचता हैमंडी से खरीदारी के बाद खुदरा बिक्री में के रेट में थोड़ा बहुत अंतर होना चाहिएलेकिन फल व सब्जियों के दाम को डेढ़ या दोगुना पर बेचना गलत हैऐसे विक्रेताओं को चिंहित कर इनपर धोखाधड़ी की कार्रवाई की जानी चाहिएताकि, ये भविष्य में गलती न दोहरा सकें.

धीरज मौर्य, फल व्यापारी, चंदुआ सट्टï