वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में होली पर्व को लेकर हुई खरीदारी से बाजार बम-बम हो गया हैबाजार में धन की घनघोर वर्षा हुईगत दो वर्षोंं में कोविड पाबंदियों की वजह से बिजनेस के हर सेगमेंट को चुनौती का सामना करना पड़ रहा थालेकिन, वर्ष 2022 में पहली बार लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर बंपर खरीदारी की

होली की शॉपिंग से चहके व्यापारी

होली की शॉपिंग को लेकर कपड़े, जेवर, इलेक्टॉनिक सामान, स्वीट, रंग-गुलाल, पिचकारी, किराना, मेवा-मसाला, बर्तन, फर्नीचर, मिठाई, रियल इस्टेट, कुशन, सोफा, गिफ्ट्स, पेंट बाजार, हैैंगिंग झूले, स्मार्ट फोन के शॉप्स और शोरूम में भी कस्टमर्स की भीड़ उमड़ीखान-पान समेत अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचेग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई

पाबंदी हटते ही लहराया बाजार

कोरोनाकाल की पाबंदी हटने और चुनावी शोर थमने के बाद पहली बार लोग होली की खरीदारी के लिए सपरिवार मार्केट पहुंचेबाजार में खरीददारी करने आए नागरिकों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सड़क किनारे खड़े ऑटो-रिक्शा, टो-टो, रिक्शा व माल लदे वाहनों के चालको को हिदायत देते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से रोक दियाबाजार में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए थेहोली को लेकर बाजार गुलजार नजर आए

खिले कारोबारियों के चेहरे

लंबे समय के बाद व्यवसायियों को इस बार अच्छा कारोबार देखने को मिलाबनारस शहर में इस बार होली को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही थीशहर में महाशिरात्रि के बाद से लोगबाग जरूरत के सामानों की खरीददारी में जुट गए थेजिनकी बिक्री कम थी, ऐसे लोगों को धनतेरस से उम्मीद रही, लिहाजा, होली पर हुई जमकर खरीददारी में दुकानदारों और कारोबारियों की पौ-बारह कर दीइससे दुकानदारों में खुशी का माहौल व्याप्त है

जब कम पड़ गई धरती

होली को लेकर बुधवार को बनारस समेत पूर्वांचल के लोग भी बड़े पैमाने पर खरीदारी करने बाजार में उमड़ेलोगों ने अपने-अपने जरूरत के सामानों की खूब खरीदारी कीहालत यह रही कि लोगों को पैदल चलने के लिए जगह कम पड़ रही थीशहर के नई सड़क, खोजवां बाजार, मलदहिया, लंका, मैदागिन, गोदौलिया, विशेश्वरगंज, गोला दीनानाथ, आर्दली बाजार, लहुराबीर, सारनाथ, पहडिय़ा से लेकर बाजारों में सजी दुकानों पर जमकर खरीददारों की भीड़ उमडऩे से पैर रखने के लिए जमीन कम पडऩे लगी थीऐसी स्थिति शाम तक बनी रही

होली के मौके पर छोटे-बड़े वाहनों की खरीदारी की परंपरा काफी पुरानी रही हैइसमें भी लोगों ने अपनी अधिक रुचि दिखाईइस होली पर दू-व्हीलर अच्छा कोराबार हुआ.

- निखिल मौर्य, निखिल बजाज

होली सेलिब्रेशन को लेकर डिमांड पर डिजायनर स्वीट्स को बड़ी ही सलीके से तैयार किया जा रहा हैलोग गिफ्ट देने और खाने के लिए जमकर स्वीट्स की खरीददारी कर रहे हैैं

-रोहित यादव, राजेश स्वीट

एक्सक्लूसिव कलेक्शन में ट्रेंड पर लहंगा, पिंक फ्यूशियस, कोरल रेडी व ब्राइडल कपड़ों के ट्रेडिशनल और मार्डन डिजाइन की जमकर ब्रिकी हुई

अदिती, कपड़ा व्यापारी

होली पर इंटीरियर डेकोर के लिए सोफा, बेड, मैट्रेस, आलमारी, डाइनिंग सेट व कवर की जमकर खरीददारी हुईरही-सही कसर शादी के सीजन में पूरी हो जाएगी.

-शाहिल खान, इंटरनेशन फर्नीचर

महाशिवरात्रि से ही पेंट कारोबार खिलने लगा हैट्रेंडिंग कलर, इमल्सन, वॉल गार्ड, ब्रॉडेड डिस्टेंपर और इनपर मिलने वाली गारंटी से कस्टमर्स का भरोसा बढ़ा हैशादी के सीजन में डिमांड और बढऩे वाली है.

- जीतेंद्र कुमार सिंह, एएस इंटरप्राइजेज

बड़े शहरों की तर्ज पर बनारस में होली पर गिफ्ट कल्चर का बड़ा बाजार तैयार हो गया हैगिफ्ट आइटम में सूखे मेवा, स्वीट और अबीर-गुलाल के शामिल होने से मेवा मार्केट में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है

अशोक कसेरा, किराना व्यापारी

होली पर कपड़े का स्पेशल कलेक्शन लाया गया हैहर ब्रांड व नई डिजाइन के कपड़े कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रहे हैंरेडिमेड कपड़ों से लेकर डिजाइनर साडिय़ां, लहंगा व शेरवानी का बाजार सज गया है

  • सोमेश मखीजा, गीतांजली