-डीआरएम ने बताया रेलवे के 139 नंबर से अब आरक्षित टिकटों को भी कराया जा सकता है कैंसिल

-अन्य योजनाओं के बारे में भी दी जानकारी

मुगलसराय रेल बजट में रेलमंत्री ने जिन चार सौ स्टेशनों को वाईफाई से से लैस किये जाने की घोषणा की है, उसमें गया व मुगलसराय जंक्शन भी शामिल हैं। गुरुवार को स्थानीय मंडल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीआरएम विद्या भूषण ने ये जानकारी दी। बताया कि रेलवे के 139 नंबर से अब आरक्षित टिकटों को निरस्त भी कराया जा सकता है। इसके साथ ही मंडल के कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर महिला कांप्लेक्स बनाया जाएगा।

लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

रेल बजट में शामिल सुरक्षा व्यवस्था को भी मुगलसराय पर भी क्रियान्वित किया जाएगा। इसके तहत गुड्स स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिटेक्टर आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गया में 125 करोड़ रुपये की लागत से मेमो शेड बनाया जाएगा। 12.5 करोड़ से गया के पास बाईपास रेलवे लाइन भी बनाई जाएगी। नवीनगर में बन रहे पावर हाउस प्लांट से जल्द ही बिजली मिलने लगेगी जिससे 90 प्रतिशत रेलवे को बिजली मिलेगी। 29 नंबर ट्रैक पर 25 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। वहीं 20 करोड़ की लागत से सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान एडीआरएम मुकेश मेहरोत्रा, सीनियर डीसीएम दयानंद आदि उपस्थित थे