वाराणसी (ब्यूरो) यूपी एसटीएफ की स्थानीय इकाई व मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का सनी भारद्वाज रविवार को पकड़ा गयाउसे छावनी क्षेत्र स्थित सेंट मेरी स्कूल के पास से पकड़ा गयाये मुंबई में हुई 70 लाख की डकैती में शामिल थाये डकैती महाराष्ट्र के डोम्बेली ईस्ट कल्याण शिला रोड खिडकाली थाणे पडले में डाली गई थीसनी जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थानांतर्गत सतहरिया गांव का मूल निवासी हैइसके पास से पांच हजार नकद व एक मोबाइल बरामद किया गया हैमुंबई पुलिस उसे ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया में जुटी है

दो फरवरी को पड़ी थी डकैती

एसटीएफ के एएसपी वीके ङ्क्षसह के मुताबिक मुंबई के मुलुंड थाना क्षेत्र में गत दो फरवरी को बदमाशों ने दिनदहाड़े 70 लाख रुपये की डकैती की थीवारदात के बारे में मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि इस डकैती में शामिल सनी वहां से भाग निकला हैपुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह बनारस में छिप कर रह रहा हैउसकी तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम बनारस आईइसके बाद मुंबई पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई

मुंबई में करता था काम

रविवार की दोपहर जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सनी छावनी क्षेत्र में एक मिशनरी स्कूल के पास मौजूद हैइस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गयापूछताछ में सनी ने बताया कि उसका परिवार वर्षों से मुंबई में रह रहा हैउसका जौनपुर आना जाना बहुत कम होता हैवह मुंबई में लोढ़ा स्थित वर्सुल्ला चौधरी की इटीरियर डिजाइन की दुकान में काम करता था

डकैती की साजिश रची

वहीं जौनपुर निवासी मोनू ङ्क्षसह उर्फ विपिन से डेढ़ माह पूर्व संपर्क हुआ और दोनों की दोस्ती हो गईइन लोगों ने मिलकर डकैती की साजिश रचीसाजिश के तहत मुंबई के ही रहने वाले निलेश सुर्वे व नितेश ने रेकी की थीइसके बाद दो फरवरी की दोपहर नितेश की कार से सभी इडेनवाला कोआपरेटिव सोसाइटी, पीके रोड मुलुंड स्थित हुंडी का काम करने वालों के आफिस पहुंचे और असलहों से भयभीत कर 70 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया

रास्ते में ही उतर गया

वारदात के बाद रास्ते में ही मोनू ङ्क्षसह ने उसे सात लाख रुपये दिए और कार से उतार कर चला गयाइसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए बनारस में लुक छिप कर रह रहा थारविवार को वह घूमने निकला था कि तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया