वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम की सदन की बैठक में नगर निगम का बांड सभी पार्षदों की सहमति से मेयर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में पास किया गयाबांड को उतारने के लिए नगर निगम बड़ी परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए बाजार से 100 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया हैइससे नगर निगम का रेवेन्यू भी मजबूत होगानिगम बांड का पैसा दस वर्ष के भीतर बाजार को लौटाने का लक्ष्य भी रखा गया है.

तीन जगह बनेगी कॉमर्शियल बिल्डिंग

रविवार को टाउनहाल भवन में आयोजित सदन की बैठक में म्युनिसिपल बांड से व्यावसायिक भवनों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गयानिगम ने तय किया कि व्यापक रूपरेखा बनाने के बाद ही बांड जारी किया जाएगा्रभेलूपुर स्थित जलकल विभाग परिसर, सिगरा स्टेडियम, सेनपुरा स्थित पशु चिकित्सालय सहित अन्य स्थलों को व्यावसायिक रूप से विकसित किया जाएगाइनका प्राथमिक रूप से चिह्नांकन कर लिया गया है

मार्केट के अनुसार वसूला जाएगा किराया

निगम अपना इन्कम बढ़ाने के लिए दुकानों से मार्केट रेट से किराया वसूलने की तैयारी में हैवर्तमान में शहर में कुल 2176 ऐसे भूमि-भवन व दुकानें हैं जो 10 से 60 रुपये तक मासिक किराया दे रहे हैंइसमें तकरीबन 1400 भवन व्यावसायिक हैंवहीं कई दुकानदारों ने निगम क अनुमति के बगैर दुकानें दूसरे व्यावसायियों को स्थानांतरित कर दी हैहालांकि खाली कराने के स्थान पर निगम ने इन दुकानों को उन्हें ही आवंटित करने का निर्णय लिया हैउन्हें मार्केट रेट से किराया देना होगा.

छह घंटे तक चली बैठक

वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम की 838 करोड़ रुपये के बजट सहित कई प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गईवहीं सदन ने जलकर संशोधित 186.85 करोड़ रुपये बजट को हरी झंडी दीहालांकि निगम कार्यकारिणी ने जलकल का 176.85 करोड़ रुपये का सालाना बजट को मंजूरी दी थीसदन ने इसमें दस करोड़ रुपये की वृद्धि कर दी

सदन की मिली मंजूरी

वाराणसी नगर निगम में गत वर्षों से इसकी कवायद चल रही हैनिगम वर्ष 2022 में सदन की बैठक में इसका प्रस्ताव भी लाया था लेकिन यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गया हैवहीं 2023 की सदन की बैठक में म्युनिसिपल बांड को हरी झंडी दे दी

म्युनिसिपल बांड से नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था और सु²ढ़ होगीवहीं निगम के कार्यों में पारदर्शिता भी आएगीकारण बांड के सभी व्यवस्थाएं निगम आनलाइन करेगावहीं सेबी की रेङ्क्षटग से निगम की साख भी बढ़ेगी

शिपू गिरी, नगर आयुक्त