वाराणसी (ब्यूरो)शादी-विवाह करने वालों के लिए गुड न्यूज हैनगर निगम 5 करोड़ रुपए से 12 जगहों पर मैरिज हॉल बनवाने जा रहा है, जो शहर के लग्जरी लॉन से भी मॉडर्न होगाइसमें वीवीआईपी लाउंज, पार्किंग, गार्डेन के साथ ही स्टेज और मंडप की फैसिलिटी होगीनगर निगम के नवशहरी एरिया में 12 स्थानों पर मॉडर्न मैरिज लॉन बनाने की तैयारी हैइसके लिए पांच करोड़ का बजट प्रस्ताव भी तैयार हैअगले हफ्ते होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा होना बाकी है.

40 एकड़ जमीन मुक्त कराई

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि शहरी सीमा का विस्तार होने के बाद नगर निगम की कई प्रॉपर्टी मिली हैं, जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा थानगर निगम ने अभियान चलाकर 40 एकड़ जमीन को अब तक कब्जे से मुक्त कराया हैइसके अलावा नगर निगम ने 8 और स्थानों को चिह्नित किया, जहां पर कब्जा हैइन स्थानों को भी जल्द ही कब्जेदारों से मुक्त कराया जाएगा.

उचित होगा रेट

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि कब्जे से मुक्त स्थानों पर जल्द ही माडर्न लॉन बनाया जाएगाइसके लिए खाका तैयार हैमाडर्न लॉन बनने पर नगर निगम का रेवेन्यू भी बढ़ेगाजरूरतमंद लोग इसमें उचित रेट पर अपने बेटे और बेटी का विवाह कर सकते है.

क्या होंगी सुविधाएं

नगर निगम के माडर्न मैरिज लॉन में वीआईपी रूम से लेकर गार्डेन, पार्किंग की व्यवस्था रहेगीइसके अलावा वीवीआईपी लाउंज, स्टेज और मंडप भी भव्य बनाया जाएगास्टे के लिए रूम भी हाई-फाई होगाइनमें दूल्हा और दुल्हन के ठहरने वाले रूम में बेड, सोफा तक लगाए जाएंगेबारात घर का परिसर भी हरा-भरा होगा.

चकाचक लाइट

मॉडर्न मैरेज लॉन में चार बड़े हॉल, टायलेट, बेड रूम, पंडाल के लिए खुले स्थान पर इंटरलॉकिंग, किचन समेत अन्य कई कमरों में आकर्षक फॉल सीलिंग, नए सिरे से वायरिंग, लाइटिंग समेत कई सुविधाएं होंगी.

स्थान निर्धारित

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने बताया, शहर के वार्डों का विस्तार होने के बाद कई ऐसे वार्ड में नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया गया था, उसे मुक्त कराया गया हैयहां पर जल्द ही मॉडर्न मैरिज लॉन बनाया जाएगाअन्य लॉन से इसका रेट काफी कम होगा.

नगर निगम ने बहुत सारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया हैइन जमीन पर जल्द ही मॉडर्न लॉन बनाया जाएगा। 5 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार किया हैइस पर कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होना बाकी है.

अशोक तिवारी, मेयर