वाराणसी (ब्यूरो)संभव जनसुनवाई में शहर की सीवर, पानी, सड़क के साथ दाखिल-खारिज और अतिक्रमण की समस्या को भी लोगों ने उठायालोगों ने कहा कि बिना जानकारी के ही नगर निगम के अधिकारी दाखिल खारिज कर रहे हैैंयह काफी गंभीर समस्या हैनगर आयुक्त ने इसे दूर करने के लिए आश्वस्त कियाकहा कि किसी अधिकारी ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ जांच की जाएगी.

खोजवां में सीवर की समस्या

सीवर की समस्या को लेकर पहुंचे खोजवां के लोगों ने नगर आयुक्त को क्षेत्र की समस्या से अवगत करायाकहा कि कुसुम टाकीज के सामने गली में हजारों लोग रहते हैं, वहां पर सीवर की समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई हैइसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन भी कियाइसके बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गयाइस पर नगर आयुक्त ने जीएम जलकल को तुरंत समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया.

अतिक्रमण की समस्या

संभव जनसुनवाई में अतिक्रमण और सीवर की भी समस्या को लोगों ने रखाकहा कि कई क्षेत्रों में सीवर की समस्या बनी हुई हैभदैनी, सरैया, कोनिया में सीवर की समस्या से लोग परेशान हैइसे निस्तारण करने के लिए नगर आयुक्त ने आदेश दिया.