-तेलियाबाग में घर में मिली लाश, पैसे के लेन देन में हत्या होने की सामने आई बात

-दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

VARANASI

तेलियाबाग स्थित रनिया महाल में मंगलवार को करीब भ्भ् वर्षीय राजकुमारी केसरी की उसके ही मकान में गला कसकर हत्या कर दी गई। पुलिस घटना की वजह लेनदेन का विवाद बता रही है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

दरवाजा बंद कर हुए फरार

चेतगंज थाना क्षेत्र के रनिया महाल में मृत महिला का दो मंजिला मकान है। उसका इकलौता बेटा रवि केसरी मुंबई में परिवार के साथ रहकर ऑटो चलाता है। बड़ी बेटी लक्ष्मी अंबिया मंडी में व छोटी बेटी रजनी छोटी पियरी स्थित अपने ससुराल में रहती है। महिला घर में अकेले ही रहकर एक घर में चौका बर्तन करती थी। बेटियां कुछ दिनों पर आकर मां का हालचाल लेती रहती थीं। महिला के दामाद मंगल केसरी व आसपास के लोगों के मुताबिक रवि केसरी ने मकान का दस्तावेज गिरवी रखकर अपने साथी छोटी पियरी निवासी लालू से पांच लाख रुपये कर्ज लिया था। लालू उससे रुपये वापस करने या मकान बेचने का दबाव बना रहा था। मकान मां के नाम से है और वह उसे बेचने के लिए तैयार नहीं थी। आसपास के लोगों के मुताबिक सोमवार की रात लालू अपने एक दोस्त के साथ महिला के घर आया था। दोनों ने महिला के यहां शराब पी। ऐसा माना जा रहा है कि शराब पीने के दौरान ही मकान को लेकर किचकिच हुई होगी और उसके बाद गला कस कर महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद दरवाजे में बाहर से अपना ताला बंद कर आरोपी वहां से खिसक लिए। इस बीच महिला काम पर नहीं पहुंची तो जिस घर में वह जाती थी, उन्होंने पता लगाने के लिए काम दिलाने वाले को फोन किया। इस पर काम दिलाने वाले ने महिला की बेटी से बात की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उधर महिला के दामाद मंगल केसरी तहकीकात करने घर पहुंचे तो दरवाजे में ताला बंद देख आसपास के लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि लालू रात में दिखाई पड़ा था। इस पर दामाद ने बगल के मकान पर चढ़कर देखा तो महिला ऊपर के तल पर पड़ी थी। मामला भांप कर दामाद ने लालू को फोन मिलाया और कहा कि घर पर आए थे। आरोप है कि लालू ने दामाद को बताया कि उसने एक हजार रुपये देकर रवि की मां को मुंबई भेज देने की बात बताई। दामाद ने यह भी कहा कि ताला उसने ही बंद किया है तो लालू समझ गया कि मामला खुल गया है तब उसने फोन काट दिया। दामाद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही चेतगंज प्रभारी अनुपम श्रीवास्तव पहुंच गए। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पहले तल पर महिला की लाश पड़ी मिली। गले पर कसने के निशान थे। पुलिस ने लालू व शेखर पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। दोनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।