-नगर निगम की टीम ने वरुणापार और दशाश्वमेध जोन में चलाया अभियान

VARANASI

शहर में नाला नालियों की चल रही साफ-सफाई के काम में सफाई कर्मियों को काफी परेशानी फेस करनी पड़ रही है। पिछले दिनों मेयर, डीएम और नगर निगम के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान भी कई खामियां मिली थीं। जिसे गंभीरता से लेते हुए रविवार को भी नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने वरुणापार और दशाश्वमेध जोन में नाले-नालियों पर बनाये गए अवैध निर्माण को हटवाया और जेसीबी से सफाई कराई गई।

मिली थी शिकायत

अपर नगर आयुक्त बीके द्विवेदी ने बताया कि निगम कर्मियों की ओर से शिकायत मिली थी कि कई जगहों पर लोगों ने नालियों के ऊपर पक्का निर्माण करा लिया है जिसके कारण सफाई कराना मुश्किल हो रहा है। इस कारण अब पूरे दल बल के साथ नाले-नालियों की सफाई करायी जा रही है। कई जेसीबी भी लगायी गयी है। सोमवार को भी नालों की सफाई करायी जाएगी।

इन जगहों पर हुई सफाई

निगम की टीम ने सारनाथ, पुराना आरटीओ, पहडि़या, लहरतारा, बलुआ रोड समेत करीब आठ जगहों पर नालों की सफाई करायी। इस दौरान नालों पर बने पक्के निर्माण को तोड़ा गया और नालों से सिल्ट निकाला गया।