वाराणसी (ब्यूरो)आखिरकार वह घड़ी आ गयी, जिसका इंतजार थाजी हां, आपने सही पकड़ाअब आपका विधायक कौन होगा, इसकी घोषणा होगीहालांकि 7 मार्च को ही बनारस की पब्लिक ने ईवीएम पर बटन दबाकर इनके भाग्य का फैसला कर दिया थाकिस्मत में क्या है, जिसका खुलासा लगभग गुरुवार को मतगणना के बाद हो जाएगावाराणसी की आठ सीटों पर कुल 70 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है, जिसमें प्रदेश के तीन मंत्रियों समेत कई सियासी दिग्गज भी शामिल हैं

चर्चित सीट दक्षिणी

वाराणसी की सबसे हॉट एवं चर्चित सीट दक्षिणी मानी जा रही हैसबसे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट आएगायहां से भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और सपा प्रत्याशी कामेश्वर नाथ दीक्षित में जबर्दस्त टक्कर हैइसी तरह शिवपुर से दूसरी बार किस्मत अजमा रहे भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के सामने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर हैं, जो सुभासपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं

उत्तरी भी महत्वपूर्ण

शहर उत्तरी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल चुनाव लड़ा हैयहां से सपा उम्मीदवार अशफाक अहमद डब्लू हैंपिंडरा भी सबसे चर्चित सीट में शुमार हैंयहां से भाजपा प्रत्याशी डॉअवधेश सिंह हैं, जो सीटिंग विधायक भी हैं, इनके सामने कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री अजय राय ने ताल ठोंकी हैअजगरा सीट से पूर्व विधायक त्रिभुवन राम भाजपा से हैं.

यहां भी महत्वपूर्ण नाम

कैंटोमेंट सीट पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव के सामने कांग्रेस से पूर्व सांसद डॉराजेश मिश्र हैंसेवापुरी क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार नीलरतन पटेल और सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल में भी जबर्दस्त टक्कर हैइन सब को मिलकर 70 प्रत्याशियों ने वाराणसी की आठ सीटों पर भाग्य आजमाया हैहर किसी ने अपनी जीत का दावा किया, इनके दावों में कितना दम है, इसका खुलासा गुरुवार को हो जाएगा.