- विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी में नेशनल आर्टिस्ट कैंप का हुआ इनॉगरेशन

VARANASI

ललित कला अकादमी नई दिल्ली और विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी बीएचयू की ओर से सोमवार को नेशनल आर्टिस्ट कैंप का आयोजन किया गया। बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कैंप का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फैकल्टी के आर्ट गैलरी में हुए आयोजन में देश के भ्0 से अधिक आर्टिस्ट्स शामिल हुए। इस अवसर पर एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर सीएस कृष्णा शेट्टी, फैकल्टी डीन प्रो। हीरालाल प्रजापति उपस्थित रहे। कैंप में आये हुए कलाकार कलाकृतियों के निर्माण के साथ उनका प्रदर्शन भी करेंगे। कलाकृतियों को दर्शक क्क् दिसंबर तक सुबह क्क्.00 बजे से पांच बजे तक देख सकते हैं। इसके बाद वीसी प्रो। त्रिपाठी ने डिजाइन इनोवेशन सेन्टर बीएचयू एवं आई.आई.टी। (बीएचयू) के ग्राफिक एण्ड डिजिटल मिडिया लैब एवं डिजिटल इनोवेशन गैलरी, व्यावहारिक कला विभाग, दृश्यकला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का अवलोकन किया। उनके साथ संस्कार भारती के अमीर चन्द्र, प्रो। हीरालाल प्रजापति मौजूद थे। वीसी प्रो। त्रिपाठी ने यहां संस्कृति महोत्सव ख्0क्म् से सम्बन्धित कार्यो तथा डिजाइन इनोवेशन सेन्टर में चल रहे अन्य प्रोजेक्ट कार्यो का भी एक औपचारिक निरीक्षण किया एवं इसकी सराहना की।