वाराणसी (ब्यूरो)भीषण गर्मी में बढ़ी बिजली की मांग के चलते बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में लगातार पावर कट हो रहा हैसिटी का ऐसा कोई एरिया नहीं है, जहां के लोग बिजली की समस्या से न जूझ रहे होंबनारस में 24 घंटे निर्बाध बिजली देने का दम भरने वाला पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अब 14 घंटे भी ठीक से बिजली आपूर्ति देने में नाकाम साबित हो रहा हैसीएम से लेकर ऊर्जा मंत्री और ऊर्जा सचिव तक की ओर से बिजली व्यवस्था में सुधार लाने का फरमान बेअसर साबित हो रहा है

बिगड़ी शहर की व्यवस्था

इन दिनों पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 50 प्रतिशत से ज्यादा जेई, एसडीओ और अन्य अधिकारी पश्चिमांचल से ट्रांसफर हो कर आए हैंपीक सीजन में ऐसे लोगों के हाथ में वीआईपी शहर बनारस की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई हैइन्हें शहर की भौगौलिक स्थिति की भी पूरी जानकारी नहीं हैछोटा सा फॉल्ट आने पर भी इन्हें उसे ठीक कराने के लिए माथापच्ची करनी पड़ रही हैफॉल्ट मिलने के बाद उसे बनाने में रात से सुबह हो जा रही हैइन सब का खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है

संभाल नहीं पा रहे

शहर में चरमराई पावर सप्लाई की व्यवस्था को लेकर अब शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि पश्चिमांचल से आए अफसर पूर्वांचल खासकर बनारस की बिजली व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे हैंयदि ऐसा नहीं होता तो हर साल के मुकाबले इतनी ज्यादा मुसीबत नहीं बढ़तीविभागीय सूत्रों की माने तो बड़ी संख्या में ट्रांसफर होकर आए इन अफसरों को ये भी नहीं पता हैं कि कौन से एरिया में कौन सा उपकेन्द्र और कौन सा फीडर हैकहां कौन सी और कितने केवी की लाइन गई है, इन्हें ये भी नहीं पता हैपावर कट या फॉल्ट, अंडरग्राउंड केबल में समस्या आने पर इन्हें मैप लेकर समझना पड़ता है

घंटी बजती, नहीं उठता फोन

शहर के अंदर तीनों सर्किल में आने वाले 56 विद्युत उपकेंद्र पूरी तरह से हाफ रहे हंैवहीं शहर के 65 फीडर का भी यही हाल हैप्रॉपर पावर सप्लाई देने में सभी फीडर के पसीने छूट रहे हैंयहां से होने वाले फाल्ट का निस्तारण करने के लिए कोई कर्मचारी पेन नहीं लेना चाह रहालाइनमैन से लेकर एक्सईएन के कॉल भी नहीं लग रहेबिजली कटौती से परेशान पब्लिक लगातार रिंग कर रहे है लेकिन जवाब नहीं मिलता

अंधेरे में सुनी फरियाद

सिर्फ पब्लिक ही नहीं अन्य सरकारी विभाग के अफसर भी बिजली कटौती से हलकान हैकलेक्ट्रेट समेत अन्य विभागों में भी बिजली गुल हो रही हैसोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में करीब एक से डेढ़ घंटे तक पावर कट रहाकई जगहों पर जनरेटर से काम चलाया गया, लेकिन पुलिस कमिश्नर कार्यालय में जनरेटर भी काम नहीं कर रहा था और इंवर्टर फेल हो गया थाजिसके चलते पुलिस कमिश्नर गर्मी से परेशान हो गएऐसी ही स्थिति में वे बिना एसी, पंखे के फरियादियों की बात सुनते नजर आए

इन इलाकों की गुल रही बिजली

रोहनियां, नेहिया, इसीपुर, रसूलपुर, कनीयार, राजपुर, अकोड़ा, जल निगम, वीरांव, ताड़ी, सोनाही, दिनदासपुर, छितौती, अकाला, शूलटंकेश्वर, जक्खनी, पंचकोशी, अटल नगर, मवइया, बरईपुर, फरीदपुर, डब्ल्यूटीपी, बड़ी बाजार, शैलपुत्री, लाटभैरो, दुल्लीगढ़ई, पीलीकोठी, आजाद पार्क, नाटी इमली, मलदहिया, संजय गांधी नगर, ढेलवरिया, कज्जाकपुरा, पांडेयपुर, हुकुलगंज समेत अधिकतर फीडर से बिजली सप्लाई बंद रहीउधर, सिद्धगिरीबाग, मंडुवाडीह, इंग्लिशिया लाइन, परेडकोठी, मलदहिया, रोडवेज, कैंट, पांडेयपुर, नई बस्ती, सारनाथ,अटल नगर, भिटारी, लक्सा, गोदौलया, रथयात्रा, कमच्छा, सहित तमाम इलाकों में दिनभर लाइन ट्रिप कर रही है तो वहीं रात के समय भी चार से पांच घंटे बत्ती गुल रह रही हैइसकी वजह से पब्लिक पेयजल के लिए तरस रही है

ऐसा नहीं है, किसी को नए शहर में आने पर उसे समझने में थोड़ा समय तो लगता हैसभी इंजीनियर पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैंरही बात कटौती की तो कही भी कटौती नहीं, लोड ज्यादा होने से फॉल्ट बहुत ज्यादा आ रहे हैं, जिसके चलते ऐसी समस्या आ रही है

एके वर्मा, एसई-सेकंड, पीवीवीएनएल