वाराणसी (ब्यूरो)दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी काशी अब हाईटेक हो चुकी हैमार्च 2021 से पहले और अब में काफी बदलाव भी आया हैकमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद शहर की पुलिस ही नहीं, बल्कि थाना भी पॉवरफुल हो गया हैमहिला उत्पीडऩ के साथ साइबर फ्राड की शिकायतों को लेकर अब पीडि़़त महिला या पुरुष को अब कलेक्ट्रेट या पुलिस लाइन जाने की जरूरत नहीं होती हैमहिला उत्पीडऩ या साइबर क्राइम का मामला हो, अब थाना पर ही इन शिकायतों का निस्तारण हो जाता हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कमिश्नरेट के चेतगंज और सिगरा थानों की पड़ताल की तो हाईटेक थानों की तस्वीर सामने आईआइए आप भी जानिए कि थानों पर क्या नया हुआ है.

अब यहां भी साइबर हेल्प डेस्क

तेजी से बदलते दौर में क्रिमिनल के साथ साइबर अपराधी भी कमिश्नरेट पुलिस को हर दिन नई-नई चुनौती दे रहे हैंचोरी, लूट, हत्या, स्नैचिंग, छेड़छाड़, अपहरण जैसी आपराधिक वारदात पहले से कम हो गई, लेकिन साइबर अपराध का ग्राफ दिन--दिन बढ़ रहा हैअभी तक साइबर ठगी की घटना होने पर पीडि़त को साइबर थाना सारनाथ या पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल जाना पड़ता थाऐसी स्थिति में काफी देर हो जाती थी और तब तक साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता थासाइबर क्राइम पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने 14 अप्रैल से थाना स्तर पर ही साइबर हेल्प डेस्क शुरू करा दिया हैपड़ताल के दौरान चेतगंत थाना में पिछले एक महीने में साइबर से जुड़ी करीब 5 शिकायतें पहुंची, जिसका साइबर हेल्प डेस्क ने तत्काल निस्तारण करा दियाइसी तरह सिगरा थाना में 6 शिकायतें पहुंची, इनका भी निस्तारण हो गयादो मामले में पैसा वापस कराया गया था.

महिला अपराध पर हुआ कम

मिशन शक्ति योजना के तहत सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क भी संचालित हो रहा हैकमिश्नरेट सिस्टम लागू होते महिला हेल्प डेस्क को डॉयल-1090 से जोड़ दिया गयाइसके चलते अब महिला उत्पीडऩ की शिकायत पीडि़ता कलेक्ट्रेट स्थित महिला सेल या जिला अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर नहीं जाती हैवह सीधे थाने पहुंचती हैं या डॉयल-1090 के जरिए उनकी शिकायत थाने पहुंचती है, जिसका त्वरित निस्तारण हो जाता हैपहले महिला हेल्प डेस्क पर हर दिन तीन से चार शिकायतें आती थी, लेकिन अब चार-पांच दिन में एक शिकायत आती हैचेतगंज थाना के महिला हेल्प डेस्ट 18 मई तक सिर्फ छह शिकायतें आई हैंजनवरी से अब तक सिर्फ 31 शिकायतें आईडॉयल-1090 से कुल 26 कम्प्लेन आएउधर, सिगरा थाना में जनवरी से अब तक सिर्फ 93 और डॉयल-1090 से 95 शिकायतें आई हैं

वाराणसी नगर के 19 थाने

कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह, चित्तईपुर, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, कैंट, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेपुर, दशाश्वमेघ, चौक, लक्सा, पर्यटक, महिला थाना

कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद थानों को अपटेड किया जा रहा हैमहिला हेल्प डेस्क की तरह साइबर हेल्प डेस्क शुरू किया गया हैअब लोगों को पुलिस लाइन या साइबर थाना सारनाथ नहीं जाना होगाथानों पर ही सारी सुविधाएं मिलेंगीअब थानों पर ही त्वरित न्याय व शिकायतों के लिए निस्तारण मिलेगा

-संतोष मीणा, एसीपी