- पेपर लीक मामले में तेज हुई मास्टरमाइंड की तलाश, पेपर सॉल्व कराने के एवज में दिए गए थे लाखों रुपये

- बिहार से जुड़ रहे हैं तार, टीम रवाना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रविवार को आयोजित नेशनल एलिजिबिल्टी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट) का पेपर लीक होने से भले बच गया हो लेकिन पेपर को सॉल्व करने वाला अब भी पकड़ से दूर है। जिसकी तलाश तेज हो गई है। वहीं एसटीएफ पेपर लीक मामले के तार बिहार से जुड़ने की बात कह रही है। लीक की साजिश के मास्टरमाइंड की तलाश में एसटीएफ व सारनाथ पुलिस की टीम बिहार पहुंच चुकी है। इस मामले में गिरफ्तार आठ लोगों से पूछताछ के बाद जो इनपुट मिले हैं वह चौंकाने वाले हैं। पटना के नीलेश व मनोज नामक दो सॉल्वर्स को इसके लिए लंबी रकम देने की बात भी सामने आई है। हालांकि एसटीएफ पूरे मामले में गोपनीयता बरत रही है। इसके अलावा इस प्रकरण में कुछ व्हाइट कॉलर लोगों का नाम भी सामने आने के बाद जांच टीम संभलकर काम कर रही है।

इलेक्ट्रानिक डिवाइस का था खेल

एसटीएफ के हत्थे चढ़े गैंग के आठ मेम्बर्स के पास से एक डिवाइस भी मिला था जो लेडीज इनरवियर में पैच था। सूत्रों का कहना है कि पेपर को इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस से लीक ही नहीं करना था बल्कि इसी के जरिए हल पेपर पहुंचाने की भी प्लैनिंग थी। जिन लोगों से सौदा किया गया था उनसे एडवांस नकदी के अलावा पूरी राशि चेक के रूप में ले ली गई थी। गिरोह के सरगना अभिमन्यु ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया था कि उसके मित्र बिहार निवासी नीलेश सिंह ने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से परीक्षा में बैठकर पेपर को पढ़कर बाहर लीक करने तथा तुरन्त एक्सपर्ट के माध्यम से हल कराकर परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को उसी डिवाइस के माध्यम से सुनाकर हल कराने का प्लान तैयार किया था। इसके एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम कमाने की बात तय हुई थी। पैसे के लालच में आकर उसने वाराणसी निवासी अपने मित्र राजीव श्रीवास्तव से सम्पर्क कर किसी माध्यम से विद्यालयों में सेटिंग कराकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ अभ्यर्थी को स्कूल के अंदर तक पहुंचाने की योजना बनाई थी। यदि यह साजिश सफल हो जाती तो वे पूरी तरह से पेपर को लीक व हल कराकर उसे मोटी रकम में बेचने में सफल हो जाते। बता दें कि एसटीएफ ने पेपर लीक होने से पहले एक युवती समेत आठ लोगों को धर-दबोचा था। ये सभी परीक्षार्थियों को हल पेपर बेचने के फिराक में थे। गिरफ्तार युवती व युवकों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के संग 2.1 लाख नकदी, पिस्टल, कारतूस, तीन कार और एक बाइक बरामद हुई थी। इसमें एक कार सपा नेता की है। हालांकि सपा नेता का कहना है कि कार उसने बेच दी थी।